ADVERTISEMENTREMOVE AD

6-6-6-6-6-6-6, एक ओवर में 7 छक्के, ऋतुराज गायकवाड़ के वर्ल्ड रिकॉर्ड का रोमांच

Vijay Hazare Trophy: ऋतुराज ने अपने लिस्ट-ए करियर का पहले वनडे दोहरा शतक भी लगाया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने महाराष्ट्र और यूपी के बीच विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy Quarter Finals) मैच में विश्व रिकॉर्ड बना दिया. एक ही ओवर में ऋतुराज ने 7 छक्के जड़ दिये. इसकी बदौलत गायकवाड़ 159 गेंदों पर 220 रनों पर पहुंच गये. लिस्ट-ए क्रिकेट में ऋतुराज का ये पहला दोहरा शतक है. ऋतुराज की महाराष्ट्र टीम ने उत्तर प्रदेश को 50 ओवरों में 331 रनों का लक्ष्य दिया. ऋतुराज गायकवाड़ की पारी में 10 चौके 16 छक्के शामिल थे. टीम के बाकी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए. वहीं मैच के 49 वें ओवर में ऋतुराज ने 43 रन बटोरे. महाराष्ट्र ने इस मैच को 58 रनों से जीत लिया और ऋतुराज बने मैन ऑफ द मैच. चलिए जानतें हैं ऋतुराज की पारी कैसी रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Vijay Hazare Trophy: ऋतुराज ने अपने लिस्ट-ए करियर का पहले वनडे दोहरा शतक भी लगाया

मैच के 49 वें ओवर में ऋतुराज ने 43 रन बनाए.

(फोटो: ट्विटर)

ऋतुराज का पहला दोहरा शतक

विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में ऋतुराज ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक (Double Century) लगाया. पारी में ऋतुराज ने सिर्फ 159 गेंदों पर 220 रन बनाए. इससे पहले उनका बेस्ट स्कोर नाबाद रहकर 187 रन था. शतक तक आने में उन्होंने 109 गेंदे खेलीं, वहीं अगले 120 रन उन्होंने केवल 50 गेंदों में बना दिए. पारी में ऋतुराज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना स्ट्राइक रेट 138 से उपर रखा. 220 रनों की बदौलत ही टीम एक 330 रनों तक पहुंंच पायी. विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार बेहतरीन प्रर्दशन किया है.

एक ओवर में लगाए 7 छक्के

ऋतुराज गायकवाड़ ने 49 वें ओवर में 7 छक्के जड़े ऐसा करने वाले वो विश्व के पहले बल्लेबाज बने. उन्होंने इस ओवर में 43 रन ठोके.

इस तरह लगे 7 छक्के

पहला छक्का- शिवा की पहली गेंद पर ही ऋतुराज ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से सिक्स लगाया.

दूसरा छक्का- गायकवाड़ ने ओवर का दूसरा, फ्लैट छक्का सामने की ओर लगाया.

तीसरा छक्का- तीसरी गेंद शिवा सिंह ने शॉर्ट फेंकी जिस पर गायकवाड़ ने मिडविकेट के ऊपर बेहतरीन सिक्स लगाया.

चौथा छक्का- ऋतुराज ने चौथा छक्का लॉन्ग ऑफ के ऊपर से मारा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पांचवां छक्का- गायकवाड़ ने पांचवां छक्का भी लॉन्ग ऑफ के ऊपर से ही लगाया. ये गेंद नो बॉल थी.

छठा छक्का- गायकवाड़ ने फ्री हिट पर छक्का जड़ा. उन्होंने इस बार मिडविकेट के ऊपर से सिक्स दे मारा. इसके साथ ही उनका दोहरा शतक भी हो गया.

7वां छक्का- शिवा की आखिरी गेंद पर गायकवाड़ ने 7वां छक्का मिडविकेट के ऊपर से ही लगाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज आर्यन की शतकीय पारी

उत्तर प्रदेश के घातक बल्लेबाज आर्यन जुयाल (Aryan Juyal) ने भी अपनी टीम के लिए बेदतरीन 143 गेंदों पर 159 रन बना दिए और मैच को लगभग बना दिया. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि मैच एकतरफा ही रह जाएगा. आर्यन ने पारी में 18 चौके और 3 छक्के लगाए. जुयाल 46 वें ओवर में राजवर्धन की गेंद पर कैच आउट हो गए. आर्यन ने मैच में 111 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×