Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्लीनस्वीप से उत्साहित रोहित की सेना, राहुल द्रविड़ ने कहा- "पैर जमीन पर रखें"

क्लीनस्वीप से उत्साहित रोहित की सेना, राहुल द्रविड़ ने कहा- "पैर जमीन पर रखें"

राहुल द्रविड़ को इस महीने की शुरुआत में भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>राहुल द्रविड़ रोहित शर्मा</p></div>
i

राहुल द्रविड़ रोहित शर्मा

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

न्यूजीलैंड पर टी 20 सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद रोहित शर्मा की टीम में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. युवा खिलाड़ियों से भरी इस टीम ने न्यूजीलैंड जैसी T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम को चारों खाने चित कर दिया.

लेकिन भारत के कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) ने इस उत्साह के बीच भारतीय टीम की जमकर तारीफ तो की लेकिन साथ ही जमीन पर रहने की सलाह भी दे दी.

भारत को यथार्थवादी होना चाहिए- द्रविड

राहुल द्रविड़ को इस महीने की शुरुआत में भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था और उन्होंने 2021 टी 20 विश्व कप में टीम सफर खत्म होने के बाद पद संभाला था.

राहुल द्रविड़ पूरी सीरीज में टीम इंडिया के प्रदर्शन से प्रभावित थे, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि टीम को यथार्थवादी (रियलिस्टिक) होना चाहिए, क्योंकि विश्व कप फाइनल में हार के तुरंत बाद न्यूजीलैंड अपने खिलाड़ियों की थकान के साथ भारत आया था. उन्होंने कहा कि,

"यह वास्तव में एक अच्छी श्रृंखला जीत थी. सभी ने अच्छा खेला. अच्छी शुरुआत करना अच्छा लगता है, लेकिन हम काफी यथार्थवादी भी हैं. ईमानदार होने के लिए, हमें अपने पैरों को जमीन पर रखना होगा और इस जीत के बारे में थोड़ा यथार्थवादी होना होगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने स्टार स्पोर्टस से इंटरव्यू के दौरान कहा कि न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप फाइनल और फिर तीन दिन बाद खेलना, छह दिनों में तीन गेम खेलना उनके लिए आसान नहीं था.

नए खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर भी द्रविड ने अपनी राय रखी और कहा कि

" हमारे दृष्टिकोण से अच्छा है लेकिन हमें अपना पैर जमीन पर रखना होगा, इस श्रृंखला से सीखना होगा और आगे बढ़ना होगा. यह अगले 10 महीनों में एक लंबी यात्रा है और हमारे पास उतार-चढ़ाव का हिस्सा होगा."

उन्होंने कहा, "कुछ युवाओं को आते देखना वाकई अच्छा रहा. हमने कुछ ऐसे लड़कों को मौका दिया है, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है और हमारे कुछ अनुभवी खिलाड़ियों ने ब्रेक लिया है. हमने कुछ कौशलों को देखा और हम आगे बढ़ने के साथ उन कौशलों का निर्माण करते रहेंगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Nov 2021,10:50 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT