advertisement
भारत ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को तीसरे टी 20 मैच में 73 रनों से हराकर कीवी टीम का सीरीज में क्लीनस्वीप कर दिया. भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 56 रनों की शानदार पारी खेली और भारत को एक बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के अलावा दीपक चाहर (Deepak Chahar)Qint के छक्के और उसपर रोहित के रिएक्शन की भी जबरदस्त चर्चा है.
खचाखच भरे ईडन गार्डन्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी 20 में दीपक ने अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाया.
पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद, भारत ने शानदार शुरुआत की, लेकिन शुरुआती जोड़ी टूटने के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे.
भारत की बल्लेबाजी में गहराई थी. पारी का आखिरी ओवर शुरू होने तक सात विकेट गंवाने के बावजूद क्रीज पर दीपक चाहर और अक्षर पटेल थे. एडम मिल्ने को कीवी टीम के लिए डिलीवरी की जिम्मेदारी दी गई थी.
घरेलू टीम के लिए अंतिम ओवर की शुरुआत शानदार तरीके से हुई जिसमें चाहर ने तीन गेंदों पर 10 रन बनाए, लेकिन ब्लॉकबस्टर शॉट चौथी डिलीवरी से निकला.
मिल्ने दौड़े और एक शॉर्ट गेंद फेंकी लेकिन दीपक उसके लिए पहले से तैयार थे. दीपक ने बैट हिलाया और टेनिस की तरह फोरहैंड स्मैश मारा और इसे लॉन्ग-ऑन क्षेत्ररक्षक के ऊपर 95 मीटर के बड़े छक्के के लिए भेज दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)