Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs NZ:धोनी का लक दिलाएगा भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत, माही का खास दिन आज

IND vs NZ:धोनी का लक दिलाएगा भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत, माही का खास दिन आज

T20 वर्ल्ड कप 2021: धोनी ने आज ही के दिन 2005 में वनडे क्रिकेट में अपने करियर का सबसे बड़ा स्कोर (183 रन) बनाया था.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>महेंद्र सिंह धोनी&nbsp;</p></div>
i

महेंद्र सिंह धोनी 

BCCI 

advertisement

टी 20 वर्ल्ड कप (T 20 world cup) में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जब भारतीय टीम उतरेगी (IND vs NZ) तो पूर्व कप्तान और भारतीय टीम के मौजूदा मैंटोर महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni) की किस्मत का साथ भारत को मिल सकता है.

31 अक्टूबर का दिन धोनी के लिए बेहद खास है क्योंकि इसी दिन 16 साल पहले उन्होंने अपना सबसे बड़ा एकदिवसीय स्कोर (183 रन) दर्ज किया था. अब वही धोनी टी 20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मैंटोर हैं.

आज का दिन एक और तरीके से भी खास है. 1987 में आज ही के दिन भारत के पूर्व गेंदबाज चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में पहला हैट्रिक लिया था.

ये थी मैच की कहानी 

धोनी ने 31 अक्टूबर 2005 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सात मैचों की सीरीज के तीसरे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका के खिलाफ उपलब्धि हासिल की थी. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने 145 गेंदों में 15 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 183 रन की पारी खेली.

उनकी पारी ने राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाली टीम को श्रीलंका को छह विकेट से हराने में मदद की थी.

खेल में, भारत को 299 रनों का लक्ष्य दिया गया था और भारत की शुरुआत खराब रही थी क्योंकि पारी के पहले ही ओवर में टीम ने सचिन तेंदुलकर को खो दिया था.

हालांकि धोनी ने खेल की गति को बदल दिया और अंत में 183 रन बनाकर नाबाद रहे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

धोनी जो शायद क्रिकेट के मैदान पर सबसे महान कप्तानों में से एक हैं, ने 2007 में T20 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर घरेलू धरती पर 2011 ODI विश्व कप तक अपने समय में यह सब जीता है.

2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले धोनी ने अपने 16 साल के लंबे करियर के दौरान सभी प्रारूपों में 538 मैच खेले. उन्होंने भारत के लिए 350 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय, 90 टेस्ट और 98 ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT