T20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) का 28वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड ( IND vs NZ) के बीच दुबई के मैदान पर 31 अक्टूबर को खेला जाएगा.
यह मैच दोनों ही टीमों के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है क्योंकि यहां हारने वाली टीम को टूर्नामेंट से बाहर होने की आहट सुनाई देने लगेगी.
दोनों ही टीमें पाकिस्तान से हार कर आ रही हैं. ऐसे में T20 वर्ल्ड कप के मैच में किस टीम का जीत का खाता खुलेगा यह देखने वाली बात होगी.
लेकिन मैच से पहले कई सवाल हैं जिनके जवाब फैंस तलाश रहे हैं जैसे प्लेइंग इलेवन क्या होगी और दोनों टीमों में किसका पलड़ा ज्यादा भारी है ?
हार्दिक पांड्या का खेलना तय लेकिन गेंदबाजी पर संशय
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर सवाल उठ रहे थे. ऐसी भी बातें चर्चा में थी कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में साफ कर दिया कि हार्दिक पांड्या मैच में खेलेंगे लेकिन उनकी गेंदबाजी को लेकर संशय अब भी बरकरार है.
हालांकि हार्दिक पंड्या ने नेट में गेंदबाजी का अभ्यास करना शुरू कर दिया है. विराट कोहली ने भी कहा कि पंड्या को एक या दो ओवर फेंकने के लिए फिट होना होगा. आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या पीठ के निचले हिस्से में सर्जरी के बाद से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं.
भुवनेश्वर की छुट्टी और शार्दूल को मौका संभव
यूं तो भारतीय कप्तान विराट कोहली बहुत ज्यादा बदलाव के लिए नहीं जाने जाते लेकिन फिर भी लंबे समय से फॉर्म में चल रहे शार्दुल ठाकुर को फॉर्म से जूझ रहे भुवनेश्वर कुमार की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मैदान पर उतरने का मौका मिल सकता है.
एक नजर संभावित इलेवन पर
भारत - रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान) सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड - मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, टिम साउथी / एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बाउल्ट
क्या कहते हैं आंकड़ें ?
बात करें आंकड़ों की तो भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अब तक कुल 16 बार आपस में भिड़ी हैं जिसमें 8 बार न्यूजीलैंड की टीम है को जीत मिली है जबकि 6 बार भारत के पाले में जीत आई. दो मैच बेनतीजा रहे हैं.
T20 वर्ल्ड कप में अब तक दो बार दोनों टीमें आपस में खेली हैं. दोनों ही मैचों में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है.
हालांकि पिछले 5 मुकाबलों में पलड़ा भारत का भारी है भारत पिछले 5 में से एक भी मैच न्यूजीलैंड के हाथों हारा नहीं है.
एक और रोचक आंकड़ा यह है कि 2016 तक न्यूजीलैंड की टीम T20 में भारत से कभी नहीं हारी थी लेकिन 2016 के बाद से न्यूजीलैंड 11 में से आठ मैच हार चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)