Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Cup Semifinal: 8वीं बार सेमीफाइनल में भारत, इतिहास में तीन जीत और चार हार

World Cup Semifinal: 8वीं बार सेमीफाइनल में भारत, इतिहास में तीन जीत और चार हार

World Cup Semifinal Record: 2019 विश्व कप में भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 18 रनों से हार गया था.

Aniket Yadav
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>World Cup Semifinal: इतिहास में भारत की सेमीफाइनल में 3 जीत 4 हार</p></div>
i

World Cup Semifinal: इतिहास में भारत की सेमीफाइनल में 3 जीत 4 हार

(फोटो: PTI)

advertisement

भारत ने क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023) में अब तक हुए लीग स्टेज के सभी 9 मैचों में जीत दर्ज की है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम 15 नवंबर (बुधवार) यानी आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है.

विश्व कप इतिहास में भारत ने 8वीं बार और लगातार तीसरी बार विश्व कप सेमीफाइनल 2015, 2019 और 2023 में जगह बनाई है.

भारत ने क्रिकेट विश्व कप इतिहास में अब तक जो सात सेमीफाइनल खेले हैं, उनमें से वह केवल तीन में जीत हासिल कर सका है.

  • विश्व कप इतिहास में भारत ने 8वीं बार और लगातार तीसरी बार विश्व कप सेमीफाइनल (2015, 2019, 2023) में जगह बनाई है.

  • भारत ने क्रिकेट विश्व कप इतिहास में अब तक जो सात सेमीफाइनल खेले हैं, उनमें से वह केवल तीन में जीत हासिल कर सका है.

आइए भारत के सेमीफाइनल में हुए मुकाबलों के प्रदर्शन पर एक नजर ड़ालते है.

विश्व कप सेमीफाइनल 1983: क्रिकेट विश्व कप के पहले तीन विश्व कपों में यह पहली बार था कि भारत ग्रुप स्टेज से आगे निकलने में कामयाब रहा और उन्होंने निराश नहीं किया. कपिल देव की कप्तानी में भारत ने विश्व कप सेमीफाइनल में 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया. भारत ने 1983 में फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर विश्व कप का खिताब जीता था.

विश्व कप सेमीफाइनल 1987: भारत 83 विश्व कप के बाद 87 विश्व कप में भी उम्मीदों पर खरा उतरा और लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया. हालांकि, इस बार इंग्लैंड ने भारत को 35 रनों से करारी शिकस्त दी. वानखेड़े में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 254 रनों का स्कोर 6 विकेट खोकर बनाया और फिर जवाब में भारत को 219 रनों पर ढेर कर दिया.

विश्व कप सेमीफाइनल 1996: 1992 में नॉकआउट चरण में जगह बनाने में असफल रहने के बाद, भारत ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया और अगले विश्व कप 1996 में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भारत का मैच सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ था. 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का स्कोर 34.1 ओवर में 120 रनों पर 8 विकेट था, तभी मैच देखने आए दर्शकों ने खेल रोक दिया और मैच दोबारा शुरू नही हो सका. अंततः श्रीलंका को डिफ़ॉल्ट रूप से विजेता घोषित कर दिया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विश्व कप सेमीफाइनल 2003: उम्मीद के मुताबिक भारत ने सेमीफाइनल में केन्या को 91 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारत ने केन्या को 179 रनों पर आउट करने से पहले 4 विकेट पर 270 रन बनाए. फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया से हार गया था.

विश्व कप सेमीफाइनल 2011: यह निश्चित रूप से क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े मैचों में से एक था क्योंकि भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में एक-दूसरे के सामने थे. पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारत ने 9 विकेट पर 260 रन बनाए और फिर पाकिस्तान को 231 रन पर समेट दिया. एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर 28 सालों बाद भारत को दूसरा विश्व कप खिताब जिताया.

विश्व कप सेमीफाइनल 2015: सिडनी में विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत एक विशाल लक्ष्य से हार गया. ऑस्ट्रेलिया से मिले 329 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 233 रन पर आउट हो गया.

विश्व कप सेमीफाइनल 2019: 240 का लक्ष्य जो पहले बहुत छोटा लग रहा था, अंततः भारत के लिए ये लक्ष्य बहुत बड़ा साबित हुआ क्योंकि टीम इंडिया मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच 18 रन से हार गई. बारिश के कारण ये मैच दो दिनों तक हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT