Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Asia Cup: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाक की ICC रैंकिंग खिसकी, किस पायदान पर भारत?

Asia Cup: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाक की ICC रैंकिंग खिसकी, किस पायदान पर भारत?

IND Vs PAK: अब तक वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान पहले नंबर पर था, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर आ गया है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान की ICC रैंकिंग खिसकी</p></div>
i

एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान की ICC रैंकिंग खिसकी

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर फोर मुकाबले में रविवार, 10 सितंबर 2023 को भारत-पाकिस्तान आमने सामने होंगे. पिछले मुकाबला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. जिसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला था. भारत के खिलाफ आज के मुकाबले से पहले पाकिस्तान की ICC रैंकिंग खिसक गई है, बावजूद अभी भी पाकिस्तान भारत से एक पायदान आगे है. आइए जानते हैं कि इस समय भारत और पाकिस्तान की ICC रैंकिंग क्या है?

भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट में यह दूसरा मुकाबला होगा. इस मुकाबले से पहले आईसीसी वनडे रैंकिंग में बदलाव हुआ है. अब तक वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान पहले नंबर पर थी मगर अब ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर आ गई है. ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को वनडे मैच में 123 रनों के बड़े अंतर से शनिवार को हराया था, जिसके बाद प्वॉइंट्स में फेरबदल हुआ और टीम पहले नंबर पर पहुंची.

बता दें, 25 मैचों, 3014 प्वॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले नंबर पर आ गई है. पाकिस्तान की टीम 2998 प्वॉइंट्स और 114 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है. भारत की टीम 114 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है.

(ICC रैंकिंग)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में एक मैच खेल चुकी है. उसने बुधवार, 6 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेश को हराया था. उसकी नजर लगातार दूसरी जीत पर होगी. वहीं, भारतीय टीम का सुपर-4 में यह पहला मैच होगा.

भारत-पाकिस्तान के मैच की पूरी डिटेल

  • भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप सुपर-4 मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.

  • भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप सुपर-4 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा.

  • टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 2:30 बजे होगा.

  • भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर होगा.

  • अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में आप यह मैच देख सकते हैं.

  • फ्री डीटीएच इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT