advertisement
भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) का शेड्यूल जारी होने के साथ ही फैंस को बस एक ही मुकाबले का इंतजार था. भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK). क्रिकेट की दुनिया के दो चिर प्रतिद्वंदी. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में इस मैच का आयोजन हुआ. 1 लाख से ज्यादा दर्शक मैच देखने पहुंचे और भारतीय टीम ने उन्हें जीत का तोहफा भी दिया. रोहित शर्मा ने एक बार फिर शनदार कप्तानी पारी खेली. चलिए आपको बताते हैं सुपर सैटरडे के इस सुपर मुकाबले की कहानी.
इस मैच में पाकिस्तान के हार की स्क्रिप्ट टॉस के साथ ही लिखी जा चुकी थी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. शफीक और इमाम-उल-हक ने पाक टीम को सधी शुरूआत दी. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने 8वें ओवर में शफीक को चलता किया. इमाम उल हक भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और हार्दिक पंड्या ने उन्हें अपना शिकार बनाया.
73 रन पर दो विकट गिरने के बाद पाकिस्तान की टीम मुश्किल में फंसती दिख रही थी. 13वें ओवर में मोहम्मद रिजवान को DRS की मदद से जीवनदान मिला. इसके बाद कप्तान बाबर के साथ मिलकर रिजवान ने टीम को संभाला. दोनों बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर हावी होते दिख रहे थे. पाकिस्तानी बल्लेबाजों के बल्ले से लगातार निकलते चौके से स्टेडियम में सन्नाटा पसरने लगा.
इसके बाद कुलदीप ने पाक टीम को संभलने का मौका नहीं दिया. 33वें ओवर में उन्होंने सऊद और इफ्तिखार को पवेलियन का रास्ता दिखाया. रिजवान भी टीम को संभालने में नाकाम रहे और 49 रन पर आउट हो गए. इस तरह मेहमान टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. आखिरी के सिर्फ 36 रन बनाने में ही पाकिस्तान ने अपने 8 विकेट खो दिए. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले.
भारत के सामने 192 रनों का टारगेट था. टीम इंडिया के लिए लक्ष्य छोटा था लेकिन उम्मीदें बड़ी. कप्तान रोहित शर्मा और डेंगू से रिकवर होकर टीम में वापसी कर रहे शुभमन गिल ने भारतीय पारी की शुरुआत की. शाहीन अफरीदी की पहली गेंद पर चौका जड़कर रोहित ने अपने मंसूबे साफ कर दिए थे. इसके बाद टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल ने हसन अली को दूसरे ओवर में तीन चौके जड़कर अपनी कमबैक का भी ऐलान कर दिया.
इसके बाद मैदान पर किंग कोहली आए. 9वें ओवर में विराट रन आउट होने से बाल-बाल बचे, लेकिन 10वें ओवर में कैच आउट हो गए. दूसरे विकेट के लिए रोहित और विराट ने 56 रन जोड़े. 79 रन पर भारत का दूसरा विकेट गिरा. विराट मात्र 16 रन ही बना सके. हसन अली ने उनका विकेट लिया. लेकिन रोहित नहीं रुके. उन्होंने तेजी से रन बनाना जारी रखा और वनडे करियर का 52वां अर्धशतक जड़ा. 22वें ओवर में रोहित 63 गेंदों पर धुंआधार 86 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 77 रन की साझेदारी की.
रोहित के आउट होने तक भारतीय टीम अपना जीत सुनिश्चित कर चुकी थी. भारत की इस जीत में श्रेयस अय्यर ने भी अहम योगदान दिया और 53 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं केएल राहुल 19 रन बनाकर नॉट आउट रहे. इस तरह से टीम इंडिया ने इस महामुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. खास बात रही की भारत ने 31 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. वर्ल्ड कप इतिहास में ये भारत की पाकिस्तान पर 8वीं जीत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)