advertisement
विश्व कप 2023 में भारत ने बाकी टीमों की तरह साउथ अफ्रीका (IND vs SA) को भी शान से हराया है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 50 ओवर में 327 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के कहर के सामने पूरी प्रोटियाज टीम 27.1 ओवर में 83 रन पर आउट हो गई और भारत ने 243 रन से मैच अपने नाम किया. साउथ अफ्रीका का विश्व कप में ये सबसे छोटा स्कोर है.
टूर्नामेंट में भारत की ये लगातार आठवीं जीत है. साउथ अफ्रीका की चुनौती अब तक सबसे कड़ी नजर आ रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच के दौरान ऐसा जाल बुना कि साउथ अफ्रीका चुनौती में ही नजर नहीं आई. देखिए गेंदबाजों ने कैसे दिखाया कमाल...
327 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को मजबूत शुरुआत की दरकार थी, लेकिन टीम को उतनी ही खराब शुरुआत मिली. दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने क्विंटन डी कॉक (6 रन) को बोल्ड कर वापस भेज दिया. इसके बाद टेंबा बावुमा और एडन मार्करम ने थोड़ी देर टिकने की कोशिश की, लेकिन रन फिर भी नहीं बन रहे थे. दबाव में अफ्रीकी टीम पर जडेजा का कहर टूटा. उन्होंने 22 रन के स्कोर पर कप्तान बावुमा (11 रन) को बोल्ड कर दिया. इसके बाद शमी ने अपना कमाल दिखाया और अगले ही ओवर में एडन मार्करम (9 रन) को चलता कर दिया.
40 रन के स्कोर पर दो और विकेट गिरे. पहले क्लासेन को जडेजा ने वापस भेजा, इसके बाद रस्सी वान डर डुसेन को शमी ने चलता कर दिया. जडेजा यहीं नहीं रुके. उन्होंने 59 रन के स्कोर पर डेविड मिलर (11 रन) और 67 रन के स्कोर पर केशव महाराज (7 रन) को आउट कर दिया. मार्को जैनसन के रूप में साउथ अफ्रीका का 8वां विकेट गिरा. उनका विकेट कुलदीप यादव ने हासिल किया. कुलदीप के लिए मैच में ये उनका पहला विकेट है. मार्को जैनसन ने 14 रन बनाए.
जडेजा ने कागिसो रबाडा (6 रन) को पर वापस भेजकर अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया. आखिरी ओवर में कुलदीप ने लुंगी एनगीड़ी को चलता कर पारी खत्म कर दी.
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. रोहित ने पारी की शुरुआत इतने आक्रामक अंदाज में की कि साउथ अफ्रीका के गेंदबाज बेबस नजर आने लगे. सिर्फ 4.3 ओवर में ही भारत ने 50 रन पूरे कर लिए थे. हालांकि अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा 24 गेदों में 40 रन बनाकर आउट हो गए. शुभमन गिल अपने पैर जमा चुके थे, लेकिन 23 रन के स्कोर पर वो भी आउट हो गए. उनका विकेट 11वें ओवर में गिरा. इसके बाद कुछ समय के लिए रनों की रफ्तार धीमी हुई, लेकिन बल्लेबाजों ने कोई विकेट नहीं गंवाया.
श्रेयस अय्यर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में 37वें ओवर में आउट हो गए. उन्होंने 77 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. विराट कोहली ने अंत तक टीम का साथ नहीं छोड़ा. उन्होंने 119 गेंदो में शतक जड़ा और कुल 101 रनों का नाबाद पारी खेली. अंत में रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 15 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए.
भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. साउथ अफ्रीका की इस विश्व कप में ये दूसरी हार है जबकि भारत ने अब तक 8 के 8 मैचों में जीत दर्ज की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)