ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SA: बल्लेबाजों का फिर 'गदर', विराट कोहली का शतक, साउथ अफ्रीका को 327 का लक्ष्य

IND vs SA World Cup 2023: भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 101 रन विराट कोहली ने बनाए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 37वां मुकाबला खेला जा रहा है. भारत की तरफ से इस मैच में एक बार फिर बल्लेबाजों का 'गदर' देखने को मिला.

विराट कोहली के शतक की बदौलत ने भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 50 ओवरों में 327 रनों का लक्ष्य दिया है. प्रोटियाज की तरफ से स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन तेज गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विराट ने अपने जन्मदिन पर ODI करियर का 49वां शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के ODI में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

भारत की पारी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजा का फैसला किया था. रोहित शर्मा ने भारतीय पारी की शुरुआत इतने आक्रामक अंदाज में की कि साउथ अफ्रीका के गेंदबाज बेबस नजर आने लगे. सिर्फ 4.3 ओवर में ही भारत ने 50 रन पूरे कर लिए. 10 ओवर तक स्कोर 90 के पार हो चुका था. हालांकि अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा 24 गेदों में 40 रन बनाकर आउट हो गए.

शुभमन गिल अपने पैर जमा चुके थे, लेकिन 23 रन के स्कोर पर वो भी आउट हो गए. उनका विकेट 11वें ओवर में गिरा. इसके बाद कुछ समय के लिए रनों की रफ्तार धीमी हुई, लेकिन बल्लेबाजों ने कोई विकेट नहीं गंवाया.

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने अपने बल्ले का जौहर दिखाया और तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी कर डाली. दोनों ने धीमी शुरुआत की, फिर अर्धशतक बनाने के बाद गेंदबाजों पर टूट पड़े. हालांकि, श्रेयस अय्यर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में 37वें ओवर में आउट हो गए. उन्होंने 77 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. विराट कोहली ने अंत तक टीम का साथ नहीं छोड़ा. उन्होंने 119 गेंदो में शतक जड़ा और कुल 101 रनों का नाबाद पारी खेली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×