advertisement
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में खूब रन बरसे. भारतीय टीम ने रविवार को दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) को 16 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है.
मैच में कुल 40 ओवर में 458 रन बनें. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम खराब शुरुआत के बावजूद 20 ओवर में 3 विकेट पर 221 रन बनाने में सफल रही.
भारत के लिए इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर सूर्यकुमार यादव ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. आईए देखते हैं इस मैच में बने रिकॉर्ड्स...
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में मैदान पर उतरने के साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित आईपीएल, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच को मिलाकर कुल 400 टी20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है.
रोहित ने अपनी कप्तानी से वह कर दिखाया जो धोनी और विराट नहीं कर पाए थे. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज जीतने में सफल रही. इससे पहले धोनी की कप्तानी में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं विराट और ऋषभ पंत की कप्तानी में सीरीज ड्रा रही था.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार 10 द्विपक्षीय सीरीज जीती है. पिछले साल नवंबर में भारतीय टीम की कप्तानी संभालने के बाद से भारत ने एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं गंवाई है.
भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का शानदार फॉर्म बरकरार हैं. उन्होंने दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ में ताबड़तोड़ अंदाज में 22 गेंदों में 61रन बनाए. सूर्या ने इस मैच में 24 रन बनाते ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरे कर लिए.
सूर्या टी20 अंतरराष्ट्रीय में गेंदों के लिहाज से सबसे तेज हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 573 गेंदों में 174 के स्ट्राइक रेट से एक हजार रन पूरे किए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)