Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs SA: रोहित के 400 T20, 10 सीरीज जीत, सबसे ज्यादा छ्क्के...मैच के रिकॉर्ड्स

IND vs SA: रोहित के 400 T20, 10 सीरीज जीत, सबसे ज्यादा छ्क्के...मैच के रिकॉर्ड्स

Ind vs SA: Rohit Sharma T20 में 400 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IND vs SA 2nd T20</p></div>
i

IND vs SA 2nd T20

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में खूब रन बरसे. भारतीय टीम ने रविवार को दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) को 16 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है.

मैच में कुल 40 ओवर में 458 रन बनें. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम खराब शुरुआत के बावजूद 20 ओवर में 3 विकेट पर 221 रन बनाने में सफल रही.

मैच में रिकॉर्ड्स की बारिश

भारत के लिए इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर सूर्यकुमार यादव ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. आईए देखते हैं इस मैच में बने रिकॉर्ड्स...

रोहित शर्मा ने पूरे किए 400 टी20 मैच

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में मैदान पर उतरने के साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित आईपीएल, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच को मिलाकर कुल 400 टी20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है.

रोहित शर्मा T20 में एक साल में सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने वाले कप्तान भी बन गए हैं.

भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली सीरीज जीत

रोहित ने अपनी कप्तानी से वह कर दिखाया जो धोनी और विराट नहीं कर पाए थे. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज जीतने में सफल रही. इससे पहले धोनी की कप्तानी में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं विराट और ऋषभ पंत की कप्तानी में सीरीज ड्रा रही था.

लगातार 10वीं सीरीज जीत

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार 10 द्विपक्षीय सीरीज जीती है. पिछले साल नवंबर में भारतीय टीम की कप्तानी संभालने के बाद से भारत ने एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं गंवाई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सूर्यकुमार यादव ने सबसे तेज 1000 T20 रन पूरे किए

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का शानदार फॉर्म बरकरार हैं. उन्होंने दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ में ताबड़तोड़ अंदाज में 22 गेंदों में 61रन बनाए. सूर्या ने इस मैच में 24 रन बनाते ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरे कर लिए.

सूर्या टी20 अंतरराष्ट्रीय में गेंदों के लिहाज से सबसे तेज हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 573 गेंदों में 174 के स्ट्राइक रेट से एक हजार रन पूरे किए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT