advertisement
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल किया है. बुमराह को पीठ में समस्या की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा और अब अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में भी उनके खेलने की उम्मीद कम है. हालांकि, BCCI ने विश्व के लिए अभी तक बुमराह की जगह किसी को नहीं चुना है.
मोहम्मद सिराज की सात महीने बाद टी20 के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है. उन्होंने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उन्होंने अब तक भारत के लिए पांच टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 5 विकेट लिए हैं और 10.45 के इकॉनमी रेट से रन लुटाएं हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे तीन मैचों के टी20 सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम जीत चुकि है. वहीं, सीरीज के बाकी दो मैच खेले जाने हैं, जिसके लिए सिराज को टीम में शामिल किया गया है. देखना दिलचस्प होगा कि इन मैचों में सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं.
जसप्रीत बुमराह के विश्व कप में भी खेलने की संभावना नहीं है, इससे भारत को एक बड़ा झटका लगा है. टीम को जल्द ही विश्व कप के लिए उनकी जगह पर किसी खिलाड़ी को चुनना होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह को चोट से उबरने में लगभग 6 महीने का वक्त लग सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)