Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs SA: विराट कोहली ने ODI सीरीज में ब्रेक के लिए नहीं की कोई अपील- BCCI

IND vs SA: विराट कोहली ने ODI सीरीज में ब्रेक के लिए नहीं की कोई अपील- BCCI

विराट कोहली 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत की अगुवाई करेंगे

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>विराट कोहली</p></div>
i

विराट कोहली

BCCI

advertisement

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को नाम न बताए जाने की शर्त पर कहा कि, भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगामी दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) दौरे में वनडे सीरीज से ब्रेक के लिए कोई औपचारिक अनुरोध नहीं किया है.

कोहली 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत का नेतृत्व करेंगे और सीरीज 15 जनवरी को केपटाउन में तीसरे और अंतिम टेस्ट के साथ खत्म हो जाएगी. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी.

बाएं हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते उप-कप्तान रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद, रिपोर्ट सामने आई थीं कि कोहली अपनी बेटी का पहला जन्मदिन मनाने के लिए ओडीआई सीरीज से ब्रेक ले सकते हैं.

कोहली ने नहीं मांगी छुट्टी

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को पहचान गुप्त रखने की शर्त पर कहा कि,

“अभी तक, कोहली ने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली या सचिव जय शाह को ODI से ब्रेक का कोई औपचारिक अनुरोध नहीं भेजा है. अगर बाद की तारीख में कुछ तय किया जाता है या भगवान न करे, वो चोटिल हो जाएं, तो ये अलग बात है. "जैसा कि आज चीजें हैं, वो 19, 21, 23 जनवरी को तीन एकदिवसीय मैच खेल रहे हैं"

अधिकारी ने ये भी कहा कि बायो-बबल प्रतिबंधों के कारण सभी खिलाड़ियों के परिवार भी उसी चार्टर उड़ान से दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि,

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
“कप्तान अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे हैं. लेकिन हां, अगर टेस्ट सीरीज के बाद उन्हें थकान महसूस होती है और वो ब्रेक लेना चाहते हैं, तो वो निश्चित रूप से चयन समिति के अध्यक्ष और सचिव (शाह) को सूचित करेगें."

मौजूदा अटकलों का एक कारण ये हो सकता है कि एक बार जब भारतीय टीम देश वापस लौट जाएगी तो वे फिर से तीन सप्ताह के लिए बायो-बबल के अंदर होंगे क्योंकि श्रीलंका टेस्ट और टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए आ रहा है.

इससे पहले ऐसी खबरें थीं कि कोहली अपनी बेटी वामिका के पहले जन्मदिन (11 जनवरी) के कारण छुट्टी ले सकते हैं. कोहली उस दिन अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे. वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू हो रही है.

कोहली बबल लाइफ में वर्कलोड मैनेजमेंट के पैरोकार रहे हैं, जो उन्हें लगता है कि लंबे समय तक टिकाऊ नहीं है क्योंकि यह किसी के मानसिक स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT