ADVERTISEMENTREMOVE AD

SA के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट के ना होने की संभावना,चोटिल रोहित टेस्ट से बाहर

बीसीसीआई ने हाल ही में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे कप्तान बनाया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) साउथ अफ्रीका में एकदिवसीय सीरीज नहीं खेलेंगे. वहीं, वन-डे और टी20 के कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका संबंधित प्रारूपों के लिए अनुपलब्ध होने का टीम इंडिया की सफेद गेंद की कप्तानी बदलने से संबंधित चल रहे विवाद से कोई लेना-देना नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को पहले ही सूचित कर दिया था कि वह जनवरी की शुरुआत में ब्रेक लेंगे. क्योंकि वनडे सीरीज उनकी बेटी के पहले जन्मदिन के वक्त आ रही है. कोहली ने कहा था कि वह एक दिवसीय श्रृंखला में भाग नहीं ले सकते.

दूसरी ओर, रोहित शर्मा अपनी हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. हालांकि, सलामी बल्लेबाज के सफेद गेंद वाली टीम का नेतृत्व करने के लिए तीन सप्ताह के समय में उपलब्ध होने की उम्मीद है.

राहुल द्रविड़ का दोनों को मैनेज करना सबसे बड़ा काम

कोहली और शर्मा दोनों पिछले चार वर्षों से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दो 'अल्फा पुरुष' होने के कारण फोकस में रहे हैं, जिन्हें बार-बार कथित तौर पर एक-दूसरे के साथ मिलना मुश्किल हो गया था

हालांकि, मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री के नेतृत्व में, दोनों क्रिकेटरों ने अपनी पेशेवर जिम्मेदारियों को निभाया और उनके व्यक्तिगत संबंध भी मिलनसार रहे. अब इन दो स्टार क्रिकेटरों को मैनेज करना नए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का सबसे बड़ा काम होगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×