advertisement
दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को हरा दिया है. श्रीलंका की इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. जिसके बाद अब 29 जुलाई को फाइनल मुकाबला होगा. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 132 रन बनाए. कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली. इस मैच में भारत के कई खिलाड़ी बाहर थे, क्योंकि वो सभी कोरोना संक्रमित हुए क्रुणाल पांड्या के संपर्क में आए थे. इसी के चलते भारत के 4 खिलाड़ियों को उनका पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने का मौका मिला.
भारत और श्रीलंका के बीच ये मुकाबला बुधवार को खेला जाना था लेकिन मैच के दिन ही ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से इस मैच को एक दिन के लिए स्थगित किया गया. इसके बाद उन 8 खिलाड़ियों को भी आराम दिया गया, जो पांड्या के संपर्क में आए थे.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की और धवन तथा रितुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े. रितुराज (21) हालांकि आउट हो गए और यह साझेदारी टूट गई. इसके बाद धवन और देवदत्त पडीकल ने पारी आगे बढ़ाई लेकिन धवन अपना विकेट गंवा बैठे और अर्धशतक बनाने से चूक गए. इसके कुछ देर बाद पडीकल (29) भी तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी कमाल नहीं दिखा सके और 13 गेंदों पर सात रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर नीतीश राणा (9) भी अपना विकेट गंवा बैठे. भारत की पारी में भुवनेश्वर कुमार 13 और नवदीप सैनी एक रन बनाकर नाबाद रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)