Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND Vs SL: दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका की जीत, 1-1 से बराबर हुई सीरीज

IND Vs SL: दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका की जीत, 1-1 से बराबर हुई सीरीज

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IND Vs SL टी 20 मैच</p></div>
i

IND Vs SL टी 20 मैच

(फोटो: Twitter/ICC)

advertisement

दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को हरा दिया है. श्रीलंका की इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. जिसके बाद अब 29 जुलाई को फाइनल मुकाबला होगा. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 132 रन बनाए. कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली. इस मैच में भारत के कई खिलाड़ी बाहर थे, क्योंकि वो सभी कोरोना संक्रमित हुए क्रुणाल पांड्या के संपर्क में आए थे. इसी के चलते भारत के 4 खिलाड़ियों को उनका पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने का मौका मिला.

क्रुणाल पांड्या हुए कोरोना संक्रमित, 8 खिलाड़ियों को आराम

भारत और श्रीलंका के बीच ये मुकाबला बुधवार को खेला जाना था लेकिन मैच के दिन ही ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से इस मैच को एक दिन के लिए स्थगित किया गया. इसके बाद उन 8 खिलाड़ियों को भी आराम दिया गया, जो पांड्या के संपर्क में आए थे.

इस मैच में भारत की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने 42 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 40 रन बनाए. वहीं श्रीलंका की तरफ से अकीला धनंजय ने दो विकेट लिए जबकि वनिंदु हसारंगा, दासुन शनाका और दुशमंता चमीरा को एक-एक विकेट मिला.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत की अच्छी शुरुआत लेकिन अंत खराब

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की और धवन तथा रितुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े. रितुराज (21) हालांकि आउट हो गए और यह साझेदारी टूट गई. इसके बाद धवन और देवदत्त पडीकल ने पारी आगे बढ़ाई लेकिन धवन अपना विकेट गंवा बैठे और अर्धशतक बनाने से चूक गए. इसके कुछ देर बाद पडीकल (29) भी तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी कमाल नहीं दिखा सके और 13 गेंदों पर सात रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर नीतीश राणा (9) भी अपना विकेट गंवा बैठे. भारत की पारी में भुवनेश्वर कुमार 13 और नवदीप सैनी एक रन बनाकर नाबाद रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT