advertisement
भारतीय कप्तान शिखर धवन ने यहां आर. प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ (IND Vs SL) खेले जा रहे तीसरे और सीरीज के आखिरी टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और जो टीम यह मुकाबला जीतेगी वो सीरीज पर कब्जा कर लेगी. भारत ने पहला जबकि श्रीलंका ने दूसरा टी20 मुकाबला अपने नाम किया था.
भारत ने इस मुकाबले के लिए चोटिल नवदीप सैनी की जगह संदीप वारियर को एकदाश में शामिल किया है जबकि श्रीलंका ने इसुरु उदाना के बदले पाथुम निसंका को मौका दिया है.
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है :
भारत : शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडीकल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, संदीप वारियर, चेतन सकारिया और वरुण चक्रवर्ती
श्रीलंका : अविष्का फर्नाडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, पाथुम निसंका, दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसारंगा, रमेश मेंडिस, चमीका करुणारत्ने, अकीला धनंजय और दुशमंता चमीरा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)