advertisement
जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ तीन वनडे के लिए BCCI ने टीम इंडिया (Team India squad) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) होंगे. जबकि विराट कोहली का नाम एक बार फिर टीम लिस्ट में शामिल नहीं है.
धवन के अलावा रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (wk), संजू सैमसन (wk), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर टीम का हिस्सा होंगे. BCCI ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
इस महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 की एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व करने के बाद, शिखर धवन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी तीन मैचों की सीरीज के लिए टीम की कप्तानी बरकरार रखी है. हाल की रिपोर्टों में उनके वापसी की खबरों के बीच केएल राहुल और विराट कोहली दोनों को उस टीम में शामिल नहीं किया गया है जो अफ्रीकी राष्ट्र का दौरा करेगी
वाशिंगटन सुंदर भी इंजर्ड होने से रिकवर होने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर के साथ अपना कार्यकाल शुरू किया और नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ पांच विकेट लिए थे.
छह महीने तक एक्शन से बाहर रहने के बाद दीपक चाहर वापसी करेंगे. फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20ई सीरीज में क्वाड्रिसेप्स की चोट से पीड़ित होने के बाद चाहर श्रीलंका के खिलाफ भारत की घरेलू श्रृंखला और 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के साथ आयरलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के दौरे से चूक गए थे.
भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 अगस्त से 22 अगस्त तक 3 वनडे मैच खेलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)