advertisement
इंडिया और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में चल रहे दूसरे टेस्च मैच में पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 134 रन पर ऑलआउट हो गई है. भारत के 329 रन के जवाब में बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम महज 134 रन ही बना सकी. पहली पारी में अब भारत के पास 195 रन की बढ़त है.
टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन ने बेन स्टोक्स समेत इंग्लैंड के 5 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखाया. अश्विन ने 16 ओवर में 33 रन देकर इंग्लैंड के 5 अहम विकेट चटखाए.
भारतीय गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से नाकाम नजर आया. इंग्लैंड की ओर से ओपनिंग करने आए जोसेफ बर्न्स बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं सिबली, लॉरेंस, रूट, स्टोक्स और पोप भी ज्यादा रन नहीं जोड़ सके.
इस टेस्ट मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा, आजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत ने बैटिंग में कमाल दिखाया, वहीं बॉलिंग में आर अश्विन ने जलवा दिखाया है. अश्विन ने 5 अहम विकेट लेकर इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया है. वहीं अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए
भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए और मोहम्मद सिराज 1 विकेट अपने नाम किया. ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोसेफ बर्न्स को शून्य पर आउट कर दिया. वहीं अक्सर पटेल ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को आउट किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)