advertisement
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड को उम्मीद है कि इस वर्ल्ड कप में उनकी टीम की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पूरी तरह फिट होकर भारत के खिलाफ खेलेंगे और अपना असर छोड़ेगे.
फर्ग्यूसन हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट में नहीं खेल सके थे. न्यूजीलैंड टीम को उस मैच में 119 रनों से हार मिली थी.
फर्ग्यूसन ने अपनी शानदार पेस और किफायती गेंदबाजी के दम पर 17 विकेट हासिल किए हैं और भारत के जसप्रीत बुमराह के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज हैं.
फर्ग्यूसन अभी तक 34 वनडे मैचों में 63 विकेट ले चुके हैं. वहीं भारत के खिलाफ खेले 3 वनडे मैचों में उन्होंने सिर्फ 3 विकेट ही लिए हैं.
हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन के कारण फर्ग्यूसन को अंतिम लीग मैच में नहीं खिलाया गया था. अब वह भारत के साथ होने वाले मैच में खेलने के लिए लगभग तैयार हैं और कोच को उम्मीद है कि वह इस मैच में अपनी छाप छोड़ने में सफल होंगे.
स्टीड ने कहा,
साल 2015 में न्यूजीलैंड टीम विश्व कप के फाइनल में हार गई थी. उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. एक बार फिर यह टीम फाइनल में पहुंचने के करीब है और स्टीड इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहते.
न्यूजीलैंड को अपने मुख्य गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. पिछले वर्ल्ड कप में 22 विकेट लेने वाले बोल्ट इस बार शुरुआती दौर में ज्यादा असरदार नहीं दिखे, लेकिन आखिरी मैचों में उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)