advertisement
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का कहना है कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अभी खेल पाना लगभग नामुमकिन हो गया है. बुमराह ने वर्ल्ड कप में भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए हैं और अब तक के हर मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ी है.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं, जिनके नाम 26 विकेट हैं.
स्टार्क के बाद बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान हैं, जिन्होंने 20 विकेट लिए हैं. बांग्लादेश टीम विश्व कप से बाहर हो चुकी है, इसलिए रहमान की विकेट संख्या अब बढ़ नहीं सकती.
तीसरे नंबर पर चार गेंदबाज हैं जिन्होंने 17-17 विकेट लिए हैं. इनमें इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर हैं. भारत और न्यूजीलैंड की बात करें तो भारत के जसप्रीत बुमराह और न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन भी 17-17 विकेट लेकर नंबर तीन पर जमे हैं.
बुमराह का इकनॉमी रेट 4.48 है जो 20 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सबसे अच्छा है.
इसमें सबसे खास बात है कि बुमराह और फर्ग्यूसन का ये पहला वर्ल्ड कप है.
विराट कोहली की टीम को सेमीफाइनल में 9 जुलाई को न्यूजीलैंड से भिड़ना है और विटोरी ने इस मैच से पहले कहा कि ब्लैक कैप्स नाम से मशहूर न्यूजीलैंड टीम के लिए असल खतरा बुमराह ही हैं, जिनकी गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट जैसी विविधता है.
विटोरी ने कहा:
विटोरी ने कहा कि बुमराह की तरह बोल्ट भी भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं क्योंकि उनकी गेंदबाजी में काफी विविधता है.
(इनपुट: IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)