advertisement
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Test) की टीम 25 नवंबर से शुरू हो रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए सोमवार, 22 नवंबर को कानपुर पहुंच गई. न्यूजीलैंड की टीम जब होटल में पहुंची तो उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि उनका स्वागत ऐसे अंदाज में किया जाएगा.
उनके स्वागत में होटल में घंटियां टांगी गई थी जिसे टीमों के पहुंचते ही बजाया गया. खिलाड़ियों को भगवा स्कार्फ (Saffron Welcome) पहनाकर सम्मानित भी किया गया.
कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम में पांच साल बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 25 नवंबर से एक बार फिर टेस्ट मैच के लिए आमने-सामने होंगी. आखिरी टी20 के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी सोमवार दोपहर चार्टर्ड फ्लाइट से कानपुर पहुंचे.
भगवा दुपट्टे से स्वागत
क्रिकेटरों ने होटल में पारंपरिक तरीके से भगवा रंग का दुपट्टा पहना हुआ था. इतना ही नहीं, खिलाड़ियों के स्वागत के दौरान घंटियां और घड़ियाल बजाने के साथ-साथ राम भजन के गीत बैकग्राउंड में गूंजते रहे. इस तरह का स्वागत अब चर्चा का विषय बन गया है.
कुछ माडिया रिपोर्टस के अनुसार होटल प्रबंधन ने इसे उत्तर प्रदेश कल्चर का हिस्सा बताया है. हालांकि उन्होंने भगवा रंग पर टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया.
ये पहली बार नहीं है जब कानपुर में खिलाड़ियों का इस तरह स्वागत किया गया हो. 2017 में ODI मैच के लिए कानपुर पहुंची भारत और न्यूजीलैंजड की टीमों का स्वागत इसी अंदाज में किया गया था. खिलाड़ियों को भगवा दुपट्टे पहनाए गए थे.
यहां तक कि होटल को 10,000 दीयों से जगमग किया गया था. तमाम खिलाड़ी तिलक लगाए हुए नजर आए थे और उनके स्वागत में होटल में आरती भी की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)