Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत-न्यूजीलैंड को इतने दर्शक मिले, बन गया नया रिकॉर्ड

भारत-न्यूजीलैंड को इतने दर्शक मिले, बन गया नया रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के मैच को भी 1.8 करोड़ लोगों ने देखा

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
हॉटस्टार में एक साथ कभी भी इतने लोगों ने कोई मैच नहीं देखा
i
हॉटस्टार में एक साथ कभी भी इतने लोगों ने कोई मैच नहीं देखा
(फोटोः AP)

advertisement

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थीं. इस मैच को डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा देखा गया. हॉटस्टार पर 2.53 करोड़ लोगों ने इस मैच को देखा जो एक रिकॉर्ड है. इससे पहले इस प्लेटफॉर्म पर किसी भी मैच को इतने दर्शकों ने नहीं देखा था.

ब्रिटेन में इस टूर्नामेंट के स्काई स्पोर्ट्स पर किए जा रहे सीधे प्रसारण और झलकियों को चैनल 4 पर देखने वालों की संख्या का आंकड़ा तकरीबन दो करोड़ लोगों तक पहुंच गया है.

आईसीसी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. आईसीसी ने वर्ल्ड कप के ग्रुप दौर और सेमीफाइनल मैचों के डिजिटल दर्शकों के आंकड़ों की जानकारी दी है जिसने टीवी और डिजिटल रिकॉर्ड स्थापित किए हैं. यह दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टूर्नामेंट्स में से एक बन गया है.

आईसीसी के डिजिटल और सोशल प्लेटफॉर्म पर ग्रुप दौर के दौरान 2.6 अरब लोगों ने विश्व कप से संबंधित वीडियो का भी मजा लिया.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु सॉहने ने कहा,

“हम इस बात से काफी खुश हैं कि आईसीसी वर्ल्ड कप पूरी दुनिया कप में टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाले टूर्नामेंट बन गया है.”

वहीं दूसरी तरफ सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार से एडवर्टाइजिंग पर काफी असर पड़ा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक आखिरी वक्त पर बुक किए जाने वाले एड का रेट घटकर आधा रह गया.

टूर्नामेंट के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार को भारत की हार के बाद घटे हुए एड रेट के चलते कमाई में गिरावट की आशंका है. स्टार टीवी को पहले वर्ल्ड कप के दौरान एड से 1800 करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान था लेकिन अब ये घटकर 1500 से 1600 करोड़ रुपये पर आ गया है.

वर्ल्ड कप का फाइनल 14 जुलाई को मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

(IANS इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Jul 2019,05:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT