Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND-PAK Asia Cup: विराट कोहली-वसीम अकरम गले मिले- फोटो वायरल,फैंस की प्रतिक्रिया

IND-PAK Asia Cup: विराट कोहली-वसीम अकरम गले मिले- फोटो वायरल,फैंस की प्रतिक्रिया

IND vs PAK Asia Cup: मैच में पाकिस्तान की टीम 147 रन पर ऑलआउट हो गई.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IND vs PAK Asia Cup 2022</p></div>
i

IND vs PAK Asia Cup 2022

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मैच से पहले की विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

दरअसल, मैच से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की मुलाकात पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वासिम अकरम (Wasim Akram) से हुई. इस मुलाकात के दौरान विराट ने अकरम को गले भी लगाया. दोनों के गले मिलते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

तस्वीर देख फैंस हुए खुश

वासिम अकरम इस मैच में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं. विराट और उनकी तस्वीर फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रही हैं. विराट ने वासिम अकरम के अलावा पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान को भी गले लगाया.

हूडा और पंत को नहीं मिली जगह 

पाकिस्तान के खिलाफ हो रहे मैच में विकेटकीपर ऋषभ पंत और दीपक हूडा को प्लेयिंग इलेवन में जगह नहीं मिली. पंत की जगह दिनेश कार्तिक को टीम में चुना गया. वहीं, अच्छे फॉर्म में चल रहे दीपक हूडा की भी टीम में जगह नहीं बन पाई.

147 पर ढेर हुई पाकिस्तानी टीम 

भारतीय कप्तान रोहित शर्म ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. पकिस्तान की टीम एक गेंद रहते 147 के स्कोर पर ढेर हो गई. टीम के स्कोर से मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 42 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली.

भारतीय गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 26 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए. जिसमें पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का भी विकेट शामिल है. भुवनेश्वर के अलावा हार्दिक ने तीन, अर्शदीप ने दो और आवेश खान ने एक विकेट अपने नाम किए.

पिछली बार भारत को मिली थी हार 

भारत और पाकिस्तान की टीम पिछली बार 2021 विश्व कप के दौरान आमने-सामने हुई थी. जहां, भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. आपको बता दें कि भारत के खिलाफ विश्व कप में पाकिस्तान की वह पहली जीत थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT