Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डेविस कपः ITF ने ठुकराई पाकिस्तान की अपील, कजाकिस्तान में होगा मैच

डेविस कपः ITF ने ठुकराई पाकिस्तान की अपील, कजाकिस्तान में होगा मैच

भारत की मांग के बाद ITF ने इस्लामाबाद से बदलकर न्यूट्रल वेन्यू पर मुकाबला करने का फैसला किया था

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
भारत और पाकिस्तान के बीच 29-30 नवंबर को डेविस कप मुकाबला खेला जाएगा
i
भारत और पाकिस्तान के बीच 29-30 नवंबर को डेविस कप मुकाबला खेला जाएगा
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

भारत और पकिस्तान के बीच डेविस कप टाई 29 और 30 नवंबर को कजाकिस्तान की राजधानी नूर-सुल्तान में खेला जाएगा. अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के सचिव हिरॉनमॉय चटर्जी ने मंगलवार 19 नवंबर को बताया कि अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने पाकिस्तान की अपील खारिज कर दी है और मुकाबला तय तारीख, 29-30 नवंबर को ही खेला जाएगा.

भारत और पाकिस्तान के बीच यह टाई शुरुआत में इस्लामाबाद में खेला जाना था, लेकिन राजनीतिक कारणों के चलते एआईटीए ने आईटीएफ से इसे न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट करने की मांग की थी, जिसके बाद पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) ने आईटीएफ ने वेन्यू को न बदलने की अपील की थी, लेकिन उसकी अपील खारिज कर दी गई.

हिरॉनमॉय चटर्जी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा,

“हमें अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने एक मेलभेजा है. पाकिस्तान की अपील खारिज कर दी गई है. टाई 29-30 नवंबर को कजाकिस्तान के नूर-सुल्तान में आयोजित होगा.”

दोनों टीमों के बीच इस टाई के सभी मुकाबले इंडोर हार्ड कोर्ट पर खेले जाएंगे और भारतीय टीम के कोच जीशान अली के मुताबिक यह चीज भारत के पक्ष में काम कर सकती है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कम तापमान भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है.

अली ने फोन पर आईएएनएस से कहा,

“इंडोर खेलने के बावजूद कम तापमान एक चुनौती हो सकती है. लेकिन हार्ड कोर्ट पर हमें लाभ मिलेगा. हमारे खिलाड़ियों ने पिछले दो सप्ताह में अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे उम्मीद है कि हम आगे भी इसे जारी रखेंगे. एक कोच के रूप में मुझे जो खिलाड़ी मिले हैं उससे मैं बहुत खुश हूं. हम प्रजनेश गुनेश्वरण, दिविज शरण और रोहन बोपन्ना के बिना खेलेंगे, लेकिन हमारे पास अच्छे बैकअप हैं जो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं.”

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम: सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन, ससी कुमार मुकुंद, साकेत मायेनी, लिएंडर पेस, जीवन नेदुन्झीयान और सिद्धार्थ रावत.

कप्तान: रोहित राजपाल, कोच: जीशान अली, फिजियो: आनंद कुमार, टीम मैनेजर: सुंदर अय्यर.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT