advertisement
टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ जोहान्सबर्ग (Johannesburg) मैदान पर 3 जनवरी से दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. पहला मैच शानदार तरीके से जीतने के बाद अब विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम अफ्रीका में अपनी पहली सीरीज जीतना चाहेगी. क्योंकि जोहान्सबर्ग मैदान पर भारत का प्रदर्शन अब तक बढ़िया रहा है. टीम इंडिया आज तक इस मैदान पर कभी मैच नहीं हारी है.
मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इशारा किया कि भारतीय टीम इस मैच में अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरने जा रही है. इसका मतलब है कि फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे एक बार फिर खेलते दिखेंगे. चेतेश्वर पुजारा को लेकर जब राहुल द्रविड़ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि
कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को लेकर कहा कि, विराट शानदार लीडर हैं, मैदान के अंदर हो या फिर बाहर वह एक लीडर के तौर पर शानदार काम कर रहे हैं. हम उम्मीद करेंगे कि विराट कोहली आगे भी शानदार खेल खेलेंगे. कोहली लगातार मेहनत कर रहे हैं और बड़ा स्कोर उनसे काफी दूर नहीं है.
विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की फॉर्म टीम इंडिया के लिए परेशानी जरूर बनी हुई है लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया जीतने में कामयाब रही है. हालांकि पिछले मैच में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल अगर शानदार शुरुआत ना देते तो मुश्किल हो सकती थी, लेकिन राहत की बात ये है कि दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे अच्छे टच में नजर आये थे. और भारतीय बॉलर भी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
1992 से लेकर अब तक जोहान्सबर्ग क्रिकेट मैदान पर भारत ने पांच टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से 2 मैच जीते हैं और 3 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. टीम इंडिया ने 2006 में जब इस मैदान पर पहला मैच जीता था तब राहुल द्रविड़ टीम के कप्तान हुआ करते थे और अब वो टीम इंडिया के हेड कोच हैं. अब टीम इंडिया चाहेगी कि इस मैच को जीतकर वो दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत का सूखा खत्म करे.
जोहान्सबर्ग की पिच के बारे में बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि ये टिपिकल जोहान्सबर्ग की पिच लग रही है. अभी हमने यहां एक सेशन प्रैक्टिस की है, हम हेशा की तरह यहां अच्छा करने की उम्मीद करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)