विराट कोहली (Virat Kohli) का टी20 की कप्तानी छोड़ना और उसके बाद बीसीसीआई द्वारा उन्हें वनडे कप्तानी से हटाये जाने का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. विराट कोहली और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बाद अब भारत के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) का नाम भी इस मामले में जुड़ गया है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक चेतन शर्मा ने विराट कोहली के टी20 की कप्तानी छोड़ने को लेकर कहा कि,
टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली का कप्तानी छोड़ने का फैसला सभी के लिए सरप्राइज था. बैठक में मौजूद सभी लोगों ने उनसे भारतीय क्रिकेट की खातिर अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा, वह हमारे लिए एक एसेट हैं. मुझे उम्मीद है कि यह मामला और विवाद अब खत्म हो जाएगा.चेतन शर्मा
क्या विवाद था?
दरअसल जब विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया गया तो इस पर उनके फैंस ने कई तरह के सवाल उठाए, जिसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, जब विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी छोड़ने की बात कर रहे थे तो मैंने उनसे मना किया था.
यहां तक भी सब ठीक था लेकिन कुछ दिन बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझसे कप्तानी छोड़ते वक्त किसी ने नहीं कहा कि आप कप्तानी ना छोड़ें. इसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हुए कि क्या सौरव गांगुली झूठ बोल रहे हैं या फिर विराट कोहली.
हालांकि इसके बाद सौरव गांगुली से विराट कोहली के बयान पर मीडिया ने प्रतिक्रिया मांगी लेकिन उन्होंने ये कहकर टाल दिया कि इस मामले को यहीं खत्म कर दीजिए, ये बीसीसीआई का मामला है और वो निपट लेगा.
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले छोड़ दी थी कप्तानी
विराट कोहली ने यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले ये ऐलान कर दिया था कि वो वर्ल्ड कप के फौरन बाद कप्तानी छोड़ देंगे. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अच्छा नहीं कर पाई और सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंची. उसके बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से भी हटाने का फैसला किया और रोहित शर्मा को टी20 और वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)