advertisement
टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया। भारत की इस जीत में बड़ा योगदान विराट कोहली का रहा. इस मुकाबले का आखरी ओवर काफी रोमांचक रहा.
20वें ओवर में भारत को 6 गेंदों पर 16 रन की जरूरत थी. पाकिस्तान की तरफ से 20वां ओवर मोहम्मद नवाज लेकर आए.
पहली गेंद का सामने हार्दिक पांड्या ने किया और वो शॉट मारने के चक्कर में कैच आउट हो गए. अब भारत की तरफ से हर्दिक पांड्या की जगह दिनेश कार्तिक आए.
उन्होंने नवाज की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर विराट कोहली को स्ट्राइक दे दिया.
नवाज की तीसरी गेंद पर विराट कोहली ने 2 रन ले लिए.
नवाज ने चौथी गेंद नो बॉल डाल दी, जिसपर विराट ने छक्का जड़ दिया.
अब नवाज फिर चौथी गेंद डालने आए. ये गेंद फ्री हिट थी. लेकिन, नवाज ने वाइड बॉल दे दिए.
फिर दोबारा चौथी गेंद डाली. इस गेंद पर कोहली बोल्ड हो गए, लेकिन फ्री हिट होने की वजह से वो आउट करार नहीं दिए गए और दौड़कर तीन रन ले लिए.
पांचवी गेंद पर दिनेश कार्तिक आउड हो गए.
अब छठी गेंद खेलने के लिए अश्विन कुमार आए. इस बॉल को फिर नवाज ने वाइड फेंक दिया.
अब भारत को एक गेंद पर एक रन की जरूरत थी. अश्विन ने लास्ट गेंद पर एक रन लेकर भारत को जीत दिलाई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)