Home Sports Cricket Ind vs Pak Live Score T20 WC: विराट कोहली का कमाल, आखिरी गेंद पर जीता भारत
Ind vs Pak Live Score T20 WC: विराट कोहली का कमाल, आखिरी गेंद पर जीता भारत
India vs Pakistan, T20 World Cup Live Score Updates: भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स यहां पढ़ें.
क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
i
Ind vs Pak Live Score:
क्विंट
✕
advertisement
India vs Pakistan Live Score, T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेले गए भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला में भारत की जीत हुई. 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर मुकाबला जीत लिया.भारत को आखरी ओवर में 16 रनों की दरकार थी, बेहद रोमांचक मैच में कोहली ने 82 रनों की पारी खेली.
इस मैच से जुड़े सभी अपडेट्स आप इस ब्लॉग में नीचे पढ़ सकते हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला में भारत की जीत
क्विंट हिंदी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
स्कोरकार्ड
क्विंट हिंदी
Ind vs Pak Live Score T20 WC: विराट कोहली का कमाल, आखिरी गेंद पर जीता भारत
Ind vs Pak Live Score T20: गेंदबाज ने वाइड बॉल फेंकी
Ind vs Pak Live Score T20: दिनेश कार्तिक आउट!
Ind vs Pak Live Score T20: कोहली को बोल्ड किया लेकिन फ्री हिट था, विराट 3 रन भागे, अब 2 गेंदों में 2 रन की जरूरत
Ind vs Pak Live Score T20: दबाव में गेंदबाज, वाइड बॉल!
Ind vs Pak Live Score T20: विराट ने जड़ा नो बॉल पर छक्का, अब 3 गेंदों में 6 रन की जरूरत
Ind vs Pak Live Score T20: दिनेश ने लिया सिंगल
Ind vs Pak Live Score T20: कोहली स्ट्राइक पर
नए बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सिंगल लिया और अब कोहली स्ट्राइक पर हैं.
Ind vs Pak Live Score T20: हार्दिक पांड्या 40 रन बनाकर आउट
भारतीय टीम को 5 गेंदों में 16 रन की जरूरत
Ind vs Pak Live Score T20 WC: भारत को आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत
India vs Pakistan Live T20 WC: 18 ओवर में भारत का स्कोर 129 रन- 2 ओवर में 31 रन की दरकार
भारत-पाकिस्तान का मैच फिलहाल काफी रोमांचक स्टेज पर पहुंच चुका है. भारत को अब 12 बॉल में 31 रनों की दरकार है.
India vs Pakistan Live T20 WC:
Twitter
India vs Pakistan Live T20 WC: मैच रोमांचक मोड़ पर, विराट कोहली का अर्धशतक पूरा
17 ओवर में भारत के 112 रन पूरे हुए हैं. कोहली-पांड्या क्रीज पर हैं, मैच रोमांचक होता जा रहा है. भारत को अब 18 गेंदों में 48 रन चाहिए.
India vs Pakistan Live T20 WC: 15 ओवर में भारत के 100 रन पूरे
15 ओवर में भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं. विराट-पांड्या मिलकर भारत की पारी को तेजी से आदगे बढ़ा रहे हैं. भारत को अभी भी 30 गेंदों में 60 रनों की दरकार है.
India vs Pakistan Live T20 WC: भारत की पारी के 12 ओवर खत्म, विराट-पांड्या मुसीबत से निकालने में जुटे
भारत की पारी के 12 ओवर खत्म हो चुके हैं और विराट-पांड्या भारतीय टीम को मुसीबत से निकाल रहे हैं. दोनों ने मिलकर 12वें ओवर से 20 रन बटोरे हैं.
India vs Pakistan Live T20 WC:
twitter
India vs Pakistan Live T20 WC: 12 ओवर के बाद स्कोर 74/4, कोहली-पांड्या निकाल रहे मुसीबत से बाहर
India vs Pakistan Live T20 WC: 11 ओवर के बाद स्कोर भारत का स्कोर 54/4
India vs Pakistan Live T20 WC: भारत की आधी पारी खत्म, स्कोर 45/4
भारत की आधी पारी खत्म हो चुकि है. टीम का स्कोर 10 ओवर के बाद 45/4 है. कोहली-पांड्या क्रीज पर मौजूद हैं.
India vs Pakistan Live: 9 ओवर में भारत का स्कोर 41 रन
भारत की पारी के 9 ओवर खत्म हो गए हैं और स्थिती बिल्कुल अच्छी नजर नहीं आ रही. टीम ने 4 महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को खो दिया है और रिक्वायर्ड रन रेट 11 से ऊपर पहुंच गया है.
India vs Pakistan Live: 8 ओवर में भारत का स्कोर 34 रन
India vs Pakistan Live: भारत की हालत नाजुक, 31 पर 4 विकेट गिरे, अक्षर रन आउट
मैच में भारत की हालत नाजुक है. 31 पर 4 टीम के विकेट गिर गए हैं. अक्षर पटेल भी रन आउट हो गए.
India vs Pakistan Live: सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर आउट, भारत का तीसरा विकेट गिरा
160 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरू में ही तीन झटके लग चुके हैं. सूर्यकुमार यादव भी 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
India vs Pakistan Live: 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 22/2
India vs Pakistan Live: रोहित-राहुल दोनों आउट, 4 ओवर में 17 रन स्कोर
भारत को बड़ा झटका लगा है. केएल राहुल के बाद रोहित शर्मा भी आउट हो गए हैं. उनका विकेट हैरिस रौफ ने लिया. भारत का स्कोर 4 ओवर में 17 रन है.
India vs Pakistan Live: केएल राहुल 4 रन बनाकर आउट
भारत को पहला झटका लग चुका है. केएल राहुल 4 रन बनाकर आउट हो गएहैं. उनका विकेट नसीम शाह ने झटका. विराट कोहली और रोहित शर्मा फिलहाल क्रीज पर हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
India vs Pakistan Live Score: भारत की पारी शुरू, पहले ओवर में बने 5 रन
भारत की पारी शुरू, पहले ओवर में 5 रन बने. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने आए हैं.
India vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान की पारी खत्म
पाकिस्तान की पारी खत्म, 20 ओवर में बनाए 159 रन, भारत को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य.
India vs Pakistan Live Score: शान मसूद का अर्धशतक पूरा
शान मसूद ने अर्धशतक बनाकर पाकिस्तान की पारी को संभाला. उन्होंने 40 गेंदों में 50 रन पूरे किए.
India vs Pakistan Live Score: अर्शदीप ने अपनी पारी का तीसरा विकेट झटका. उन्होंने आसिफ अली को आउट किया.
India vs Pakistan Live Score: हार्दिक ने मोहम्मद नवाज को भी आउट किया, 16 ओवर में स्कोर 116/6
हार्दिक ने मोहम्मद नवाज को भी आउट किया. उन्होंने अपना तीसरा विकेट झटका. 16 ओवर में स्कोर 116/6.
India vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान की पारी के 100 रन पूरे
India vs Pakistan Live Score: हार्दिक ने हैदर अली को भी आउट किया, 14 ओवर में स्कोर 98/5
India vs Pakistan Live Score
India vs Pakistan Live Score: शादाब खान को हार्दिक ने आउट किया, 14 ओवर में स्कोर 98/4
14 ओवर बाद पाकिस्तान का स्कोर 98 रन पर 4 विकेट है. हार्दिक पांड्या को शादाब खान को आउट किया.
India vs Pakistan Live Score: इफ्तिकार 51 रन बनाकर आउट, पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा
आक्रामक अंदाज में खेल रहे इफ्तिकार को मोहम्मद शमी ने वापस भेजा. वे 51 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के जड़े.
India vs Pakistan Live Score: इफ्तिकार का अर्धशतक पूरा, 12वें ओवर में बने 21 रन
पाकिस्तानी बल्लेबाज इफ्तिकार आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं. उन्होंने 12वें ओवर में तीन छक्के और एक चौका जड़ा.
India vs Pakistan Live Score T20 World Cup: 11 ओवर खत्म, पाकिस्तान का स्कोर 70-2
India vs Pakistan Live Score T20 World Cup: 10 वें ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 60-2
भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला जारी है. 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 60 रन पर 2 विकेट है. पाकिस्तान का पहला विकेट बाबर आजम के रूप में अर्शदीप सिंह ने लिया. उन्होने बाबर को 0 पर आउट किया. अर्शदीप ने 10 ओवर तक 2 विकेट ले लिए.
India vs Pakistan Live Score T20 World Cup: 9वें ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 50-2
India vs Pakistan Live Score T20 World Cup: आठवें ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 44-2, शान मसूद को जीवनदान
पाकिस्तान को तीसरा झटका लगते लगते रह गया. मोहम्मद शमी की गेंद पर अश्विन ने लगभग कैच लिया था लेकिन थर्ड अंपायर ने देखा कि गेंद उनके हाथ में आने से थोड़ा सा पहले जमीन पर गिर गई. इस गेंद पर शान मसूद को जीवनदान मिला.
India vs Pakistan Live Score T20 World Cup: सात ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 41-2
India vs Pakistan Live Score T20 World Cup: पावरप्ले में नहीं दिखा पाकिस्तान का पावर, अर्शदीप ने झटके 2 विकेट
पावरप्ले यानि पहले 6 ओवर में पाकिस्तान ने कोई दम नहीं दिखाया. पावरप्ले खत्म होने पर पाकिस्तान का स्कोर 32-2 है. अर्शदीप ने 2 विकेट झटके हैं.
India vs Pakistan Live Score: 5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 24-2, अर्शदीप ने झटके दोनों विकेट
India vs Pakistan Live Score, T20 World Cup 2022
ट्विटर
India vs Pakistan Live Score: अर्शदीर का कहर, मोहम्मद रिजवान को 4 रन पर आउट किया
पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरुआती प्रहार करने में नाकाम रही. पाकिस्तान के दोनों ओपनर बल्लेबाज आउट. मोहम्द रिजवान सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. 4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर सिर्फ 15-2 है.
India vs Pakistan Live Score: तीसरे ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 10-1
पावरप्ले मे पाकिस्तान की टीम अपना पावर नहीं दिखा पा रही. तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर सिर्फ 10 रन है और कप्तान बाबर आउट हो गए हैं.
India vs Pakistan Live Score: दूसरे ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 6-1
India vs Pakistan Live Score T20 WC Live: अर्शदीप सिंह ने अपनी पहली ही गेंद पर बाबर को आउट किया
अर्शदीप ने बाबर को 0 पर वापस भेजा, पाक बैकफुट पर है. अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद और मैच के दूसरे ही ओवर में बाबर आजम को 0 रन पर आउट कर दिया है. बाबर ने रिव्यू लिया लेकिन वे LBW आउट हुए. अंपायर का फैसला कायम रहा.
India vs Pakistan Live Score T20 WC Live: पहले ओवर में कंजूस रहे भुवनेश्वर, सिर्फ 1 रन दिए
भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की शुरुआत की. पाकिस्तान की तरफ से दुनिया के पहले नंबर के T20 बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ओपन करने आए. भूवि ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 1 रन दिए.
India vs Pakistan Live T20 WC Live: पंत को प्लेइंग 11 में नहीं मिली जगह
भारत की प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है. दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल कर लिया गया है. मोहम्मद शमी भी टीम में है.
India vs Pakistan Live : भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
India vs Pakistan Live Score, T20 World Cup: ओवरऑल मुकाबलों में भी पाकिस्तान पर हावी भारत
टी-20 फॉर्मेट में ओवरऑल रिकॉर्ड्स की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 11 मुकाबले खेले गए हैं. 7 मैच में भारत को जीत मिली है. वहीं 3 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं.1 मैच टाई रहा है. इसमें भारत ने बॉल आउट में जीत हासिल की थी.
India vs Pakistan Live Score, T20 World Cup: वर्ल्ड कप में भारत का पलड़ा भारी
भारत और पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक 6 बार आमने-सामने हुई हैं. भारत ने 4 बार बाजी मारी है वहीं पाकिस्तान को एक मुकाबले में जीत नसीब हुई है. 1 मुकाबला टाई रहा है.