Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अफगानिस्तान की शर्मनाक हार, सिर्फ दो दिन में जीती टीम इंडिया

अफगानिस्तान की शर्मनाक हार, सिर्फ दो दिन में जीती टीम इंडिया

अफगानिस्तान का पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
आर अश्विन ने अफगानिस्तान के 4 विकेट झटके
i
आर अश्विन ने अफगानिस्तान के 4 विकेट झटके
(फोटो: BCCI)

advertisement

भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक मैच चल रहा है. यह अफगानिस्तान का पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच है. शिखर धवन ने 87 गेंदों में शतक जड़ा. ये धवन के टेस्ट करियर का 7वां शतक है. टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक 27 ओवर में 158 रन बना लिए हैं.

बेंगलुरू के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया की तरफ से शिखर धवन और मुरली विजय ओपनिंग करने के लिए उतरे.

अफगानिस्तान का पहला इंटरनेशनल मैच

अफगानिस्तान टीम टेस्ट में पदार्पण कर रही है. हाल ही में अफगानिस्तान और आयरलैंड को आईसीसी ने टेस्ट टीम का दर्जा दिया था. मौजूदा समय में अफगानिस्तान टेस्ट मैच खेलने वाला 12वां देश बन गया है.

उसके कप्तान असगर स्टानिकजाई को टॉस से पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी सलीम दुर्रानी ने मोमेंटम भेंट दिया. इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने अफगानिस्तान टीम से मुलाकात की. अफगानिस्तान ने इस मैच में तीन स्पिन गेंदबाजों को अंतिम 11 में चुना है.

“हमें अपना पहला टेस्ट मैच खेलने पर गर्व है. सभी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेली है लेकिन पहले टेस्ट मैच का अनुभव अलग है.”
असगर स्टानिकजाई, कैप्टन, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

पीएम मोदी ने अफगानिस्तान की टीम को दी शुभकामनाएं

रहाणे के हाथों में टीम इंडिया की कमान

टीम इंडिया इस मैच में अपने कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में उतर रही है. अजिंक्य रहाणे टीम टीम की कप्तानी कर रहे हैं. कप्तान के तौर पर रहाणे का यह दूसरा टेस्ट मैच है. उनकी कप्तानी में भारत के पास घर में लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीतने का मौका भी है.

रहाणे ने अपनी तीनों सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल, शिखर धवन और मुरली विजय को अंतिम 11 में मौका दिया है. करुण नायर को टीम में जगह नहीं मिली है. आठ साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक को भी टीम में शामिल किया गया है.

इस तरह है टीम

टीम इंडियाः अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा और उमेश यादव.

अफगानिस्तान: असगर स्टानिकजाई (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, जावेद अहमदी, रहमत शाह, अफसर जाजई (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, हस्तमुल्लाह शाहीदी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, यामिन अहमदजाई और वफादार.

ये भी पढ़ें- क्रिकेट की पिच पर ‘टेस्‍ट’ के लिए कितना तैयार है अफगानिस्‍तान?

बारिश की वजह से रुका मैच

बेंगलुरु में अचानक बारिश शुरू होने से मैच रुक गया है. भारत की तरफ से मुरली विजय (94) और केएल राहुल (33) क्रीज पर हैं. भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए हैं.

एक बार फिर रुका खेल

बेंगलुरू में बारिश लगातार परेशान कर रही है. 248/1 के स्कोर के बाद भारतीय टीम फिर से मैदान पर उतरी, स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 16 रन ही जोड़ पाए और फिर से बारिश शुरू हो गई. फिलहाल भारत का स्कोर- 264/1 है. क्रीज पर मुरली विजय (99*) और केएल राहुल (44*) मौजूद हैं. इससे पहले शिखर धवन ने 96 गेंद पर शानदार 107 रन बनाए.

विजय का शतक, राहुल का अर्धशतक

बारिश के बाद खेल फिर से शुरू हुआ और ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय ने अपने करियर का 12वां शतक पूरा किया. विजय के बाद केएल राहुल ने भी फिफ्टी ठोक दी है.

भारत का स्कोर- 277/1

मुरली विजय आउट

तेज गेंदबाज वफादार की एक अंदर आती हुई गेंद को मुरली विजय ने छोड़ा और गेंद अंदर घुसते हुए उनके पैड पर जा टकराई. वो एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए. अफगान टीम को ये दूसरी सफलता मिली है. विजय ने 105 रनों की पारी खेली.

भारत का स्कोर- 284/2

केएल राहुल भी आउट

तीन गेंदों के भीतक भारत को ये दूसरा धटका लगा है. तेज गेंदबाज यामीन अहमदजई की गेंद पर केएल राहुल बोल्ड हो गए. अहमदजई ने ये दूसरा विकेट लिया. राहुल ने 64 गेंद में 54 रन बनाए.

भारत का स्कोर- 289/3

कप्तान अजिंक्या रहाणे आउट

कप्तान रहाणे राशिद खान की गेंद का शिकार बने और एलबीडब्ल्यू हुए. रहाणे ने 10 रन बनाए.

विकेट लेने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम(फोटो: BCCI)

भारत का स्कोर- 318/4

6 विकेट गिरे

भारत के 6 विकेट गिर गए हैं. पुजारा (35) और दिनेश कार्तिक भी आउट हो गए हैं.

भारत का स्कोर- 340/6

पहले दिन का खेल खत्म

भारत और अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरू टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने 347/6 का स्कोर बना लिया है. क्रीज पर हार्दिक पांड्या(10*) और आर अश्विन(7*) हैं. भारत की ओर से पहले दिन ओपनर शिखर धवन(107) और मुरली विजय(105) ने शतक ठोके तो वहीं तीसरे नंबर पर आए केएल राहुल ने 54 रनों की पारी खेली.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दूसरे दिन का खेल शुरू

भारत और अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरू में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. टीम इंडिया ने पहले दिन के मैच खत्म होने पर 6 विकेट पर 347 रन का स्कोर बनाया था.

भारत के 9 विकेट गिरे

भारत को दूसरे दिन अब तक दो झटके लगे हैं. फिलहाल टीम इंडिया का स्कोर 9 विकेट गंवाकर 440 रन हो गए हैं.

474 पर टीम इंडिया ऑल आउट

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया 474 रन पर ऑल आउट हो गई.

अफगानिस्तान के 9 विकेट गिरे

भारत और अफगानिस्तान के बीच चल रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन अफगानिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही है. अफगानिस्तान की टीम महज 88 रन पर अपने 9 विकेट गंवा लिए. फिलहाल अफगानिस्तान का स्कोर 105 रन है.

109 रन पर ढेर अफगानिस्तान की टीम

भारतीय खिलाड़ियों के सामने अफगानिस्तानी टीम एक दिन भी क्रीज पर टिक नहीं पाई. पूरी टीम महज कुछ ही घंटों तक खेल पाई. अफगानिस्तान की पूरी टीम पहली पारी में महज 109 रन पर ऑल आउट हो गई.

फॉलोऑन के लिए उतरी अफगानिस्तान, 24 रन पर गिरे 4 विकेट

पहली पारी में 109 रनों पर ढेर होने के बाद अफगानिस्तान टीम को भारत ने फॉलोऑन खिलाया लेकिन अपनी दूसरी पारी में भी अफगान टीम का बल्लेबाजी टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा. अफगानिस्तान ने शुरुआती 4 बल्लेबाज आउट सिर्फ 24 रनों पर आउट हो गए हैं. तेज गेंदबाज उमेश यादव और ईशांत शर्मा कहर बरपा रहे हैं.

दूसरी पारी में अफगानिस्तान- 24/4, भारत से अभी भी 341 रन पीछे

पांचवां विकेट भी गिरा

अफगानिस्तान की पारी लगातार ढहती जा रही है. अब रवींद्र जडेजा ने मेहमान टीम को पांचवां झटका दिया और असगर स्टेनिकजाई(25) को आउट किया.

दूसरी पारी में अफगानिस्तान- 61/5, भारत से अभी भी 304 रन पीछे

अफगानिस्तान दूसरी पारी में ऑलआउट, भारत की एक पारी और 262 रनों से जीत

भारतीय टीम ने बेंगलुरू में खेले जा रहे ऐतिहासिक मैच में अफगानिस्तान को सिर्फ दो दिन में धूल चटा दी है. फॉलोऑन खेलते हुए अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 103 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत के पहली पारी में 474 रनों के जवाब में अफगानिस्तान पहली पारी में सिर्फ 109 रन बना पाए थे. कप्तान अजिंक्या रहाणे ने उन्हें फॉलोऑन के लिए मजबूर किया और फिर गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन दोहराते हुए दूसरी पारी में मेहमान टीम को सिर्फ 38.4 ओवर में निपटा दिया. भारत की ओर से दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 4, उमेश यादव ने 3, ईशांत शर्मा ने 2 तो वहीं आर अश्विन ने 1 विकेट लिया.

भारत ने पहली पारी में शिखर धवन (107), मुरली विजय (105), हार्दिक पांड्या (71) और लोकेश राहुल (54) की बेहतरीन पारियों के दम पर 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. पहली पारी में अफगानी टीम 27.5 ओवरों में महज 109 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने पहली पारी के आधार पर 365 रनों की बढ़त ले ली थी और मेहमान टीम को फॉलोऑन के लिए आमंत्रित किया. दूसरी पारी खेलने उतरी अफगानिस्तान के बल्लेबाज एक बार फिर टेस्ट की नंबर-1 टीम के गेंदबाजों के सामने 38.4 ओवरों में 103 रनों पर ही ढेर हो गए और इस तरह अफगानिस्तान को अपने डेब्यू टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. यह भारत की टेस्ट में दो दिनों में ही मिली पहली जीत है. इससे पहले भारत ने कभी भी टेस्ट में दो दिनों में जीत हासिल नहीं की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Jun 2018,02:02 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT