advertisement
मेलबर्न टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में है. बल्लेबाजों के खराब शुरुआत के बाद भी भारत को 346 रन की लीड मिल गई है. साथ ही अभी भारत के हाथ में 5 विकेट मौजूद हैं.
आज का दिन गेंदबाजों के नाम रहा पहले जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लिए जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 151 रन पर ही ढेर हो गई. बाद में पैट कमिंस ने धारदार गेंदबाजी करते हुए भारत के 4 बल्लेबाजों को आउट किया. आज कुल 15 विकेट गिरे और सिर्फ 199 रन ही बन पाए.
मेलबर्न टेस्ट में भारत के दूसरी पारी की खराब शुरुआत हुई और महज 32 रन पर 4 विकेट गंवा दिए. हालांकि भारत को 346 रन की लीड मिल चुकी है. चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 4 और जोश हैजलवुड ने 1 विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी महज 151 रन पर ही सिमट गई. इस पारी में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पूरी तरह हताश दिखे. अब उसपर फॉलोऑन का दबाव बढ़ चुका है और मैच भारत के पाले में जाता दिख रहा है.
मेलबर्न टेस्ट में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन से पहले ही 5 विकेट गंवा दिए थे. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 11वें ओवर में गिरा था.
इशांत शर्मा की बॉल पर एरोन फिंच का कैच मयंक अग्रवाल ने लिया. फिंच महज 8 रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठे, ऑस्ट्रेलिया का येे पहला विकेट गिरा था.
जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए हैं. सबसे पहले बुमराह ने सलामी बल्लेबाज मारकस हैरिस को महज 22 रन पर आउट किया.
जसप्रीत बुमराह का दूसरा विकेट शॉन मार्श थे जिनको बुमराह ने 19 रन पर आउट किया. तीसरे विकेट के रूप में ट्रेविस हेड जसप्रीत बुमराह का शिकार हुए और 20 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन विकेट कीपर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे और 22 रन पर आउट हो गए. इसके बाद बुमराह की बॉल का शिकार हुए नेथन लाएन और जोश हेजलवुड. दोनों को ही बुमराह ने 0 पर चलता किया.
भारत ने मेलबर्न टेस्ट में 443 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. दूसरे दिन का खेल खत्म तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 8 रन बनाए हैं. कप्तान विराट कोहली की रणनीति साफ है ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन के लिए मजबूर करके दबाव बनाया जाए.
चेतेश्वर पुजारा की सेंचुरी और मयंक अग्रवाल, विराट कोहली और रोहित शर्मा के अर्द्धशतक के दम पर भारत ने 7 विकेट पर 443 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के संघर्ष को देखते हुए लग रहा है कि मेलबर्न पिच रनों से भरी है.
टीम इंडिया ने 3 तेज गेंदबाज खिलाए हैं जबकि विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर सिर्फ रवींद्र जडेजा हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)