Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs AUS:धवन का शतक, फैंस ने बताया ICC टूर्नामेंट्स का बायन लारा

IND vs AUS:धवन का शतक, फैंस ने बताया ICC टूर्नामेंट्स का बायन लारा

शिखर धवन ने अपने करियर का 17वां शतक लगाया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
शिखर धवन ने वर्ल्ड कप में तीसरा शतक लगाया.
i
शिखर धवन ने वर्ल्ड कप में तीसरा शतक लगाया.
(फोटोः AP)

advertisement

आईसीसी वर्ल्ड कप में अपने दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शुरुआत की. विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम के ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा ने उनके फैसले को सही साबित किया.

खास तौर पर शिखर धवन ने सधी हुई शुरुआत के बाद आक्रामक रुख अपनाया और वनडे करियर का 17वां शतक पूरा किया.

रोहित और शिखर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 127 रन जोड़े. धवन ने पहले हाफ सेंचुरी पूरी की और फिर रोहित ने भी अर्धशतक लगाया. रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और दोनों ने मिलकर रनों की रफ्तार को बनाए रखा.

इस बीच 33वें ओवर में एक रन लेकर धवन ने शतक पूरा किया. शतक तक पहुंचने में 95 गेंद का सामना किया और 13 चौके लगाए. हालांकि जिस गेंद पर धवन ने शतक पूरा किया, उसमें थोड़ा ड्रामा भी हुआ और कोहली आउट होने से बचे.

33वें ओवर की चौथी गेंद पर धवन ने तेजी से सिंगल चुराने की कोशिश की, लेकिन कोहली को वापस नॉन स्ट्राइक एंड पर लौटना पड़ा. फील्डर का हिट विकेट पर लगा और फिर दोनों ने एक रन पूरा किया. थर्ड अंपायर ने जब इसे चेक कर नॉट आउट दिया, तो धवन का 17वां शतक पूरा हुआ.

ICC टूर्नामेंट्स के हीरो शिखर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच मे जल्दी आउट होने वाले शिखर ने इस बार मौका हाथ से नहीं जाने दिया. इस शतक के साथ ही धवन ने एक बार फिर दिखा दिया कि आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनको रन बनाने से रोकना इतना आसान नहीं है.

(ग्राफिक्सः क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में शतक जड़ने के बाद एक्सपर्ट्स और फैंस ने शिखर धवन की जमकर तारीफ की.

37वें ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में धवन गेंद को ऊंचा खेल बैठे. वहां नाथन लायन ने उनका कैच पकड़ लिया. धवन 109 गेंद में 117 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल स्टार्क ने अपना पहला विकेट लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT