advertisement
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर विश्व विजेता का ताज छठी बार अपने नाम किया है. भारत ने 241 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में हासिल कर लिया.
पूरा मैच की कहानी यहां पढ़ें
मैच धीरे-धीरे भारत के हाथ से फिसल रहा है. ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच 100 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है और दोनों बल्लेबाज तेजी से अपनी टीम को जीत की तरफ ले जा रहे हैं. 29 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 165-3 हो गया है. अब जीत के लिए कंगारुओं को 21 ओवर में केवल 76 रनों की जरूरत है.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने अपने पैर जमा लिए हैं. 47 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद दोनों ने कोई बड़ी गलती नहीं की है. भारत को अब विकेट की तलाश है. गेंदबाज लगातार दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10 ओवर खत्म हो चुके हैं. इसने 60 रन बने और 3 विकेट गिरे. बुमराह ने दो विकेट हासिल किए जबकि मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला.
50 रन से पहले ही ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट भी गिर चुका है. जसप्रीत बुमराह ने 47 रन के स्कोर पर स्टीव स्मिथ को वापस भेजा. स्मिथ ने 4 रन बनाए. 8 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 47-3 है.
ऑस्ट्रेलिया को भारत ने दूसरा झटका दिया. जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को पांचवे ओवर में वापस भेजा. उन्होंने 15 रन बनाए. बुमराह का ये ओवर मेडन रहा.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी की शुरुआत बेहद आक्रामक अंदाज में की है. 3 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने रन बना लिए हैं. ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श काफी तेज खेल रहे हैं.
मोहम्मद शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. डेविड वॉर्नर 7 रन बनाकर आउट हुए.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्य दिया है. आखिरी गेंद पर रन आउट के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा. अब कप की जिम्मेदारी गेंदबाजों के कंधों पर है. पहली पारी की पूरी कहानी यहां पढ़ें
जसप्रीत बुमराह के रूप में भारत का आठवां विकेट गिरा. उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया.
भारत का मोहम्मद शमी के रूप में सातवां विकेट गिरा. बड़ा शॉट मारने के चक्कर में मोहम्मद शमी आउट हो गए. उनके बल्ले का भारी किनारा लग गया और गेंद कीपर के दस्तानों में चली गई. 44 ओवर में भारत का स्कोर 213/7 है.
203 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा. केएल राहुल ने 66 रनों की पारी खेली. राहुल के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी मैदान पर आए हैं.
भारत ने 41 ओवर में 200 रन का आंकड़ा छू लिया है. केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव फिल्हाल पिच पर हैं. राहुल 66 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
रविंद्र जडेजा 9 रन बनाकर आउट हुए. 178 रन के स्कोर पर जडेजा के रूप में भारत का पांचवा विकेट गिरा. 36 ओवर में भारत का स्कोर 178-5 है.
भारत की तरफ से केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में भारत के लिए ये पारी खेली. जडेजा के साथ मिलकर वे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.
30 ओवर का खेल खत्म हो गया है. भारत ने 30 ओवर में 152 रन बनाए हैं. 21 से 30 ओवर के बीच-
कोहली और राहुल के बीच 88 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी हुई
कोहली ने 56 गेंद में अर्धशतक पूरा किया
राहुल ने पैडल स्वीप मारकर चौका हासिल किया, ये 98 गेंदों में पहली बाउंड्री थी,
कमिंस ने विराट कोहली (54) का विकेट हासिल किया
30वें ओवर में भारत का स्कोर 150 रन के पार
ऑस्ट्रेलिया ने दौरना 7 गेंदबाजों का प्रयोग किया
इन 10 ओवरों में 37 रन आए और भारत ने एक विकेट गंवाया
भारत को इस मैच में सबसे बड़ा झटका लगा. अर्धशतक बनाकर खेल रहे विराट कोहली (54 रन) कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए. 148 रन के स्कोर पर विराट कोहली का विकेट गिरा है. भारत का ये चौथा विकेट है.
विराट कोहली ने मुश्किल परिस्थितियों में अपनी टीम के लिए एक बार फिर मजबूत पारी खेली है. उन्होंने 56 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. 27 ओवर में भारत का स्कोर 142-3 है.
24 ओवर में भारत का स्कोर 128-3 है. विराट कोहली 48 और केएल राहुल 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज 3 विकेट गिरने के बाद भारत की पारी को संभालने में जुटे हैं.
20 ओवर में भारत का स्कोर 115 रन है. टीम ने अब तक शुभमन गिल, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर का विकेट गंवाया है. 11 से 20 ओवर के बीच में 35 रन बने और 2 अहम विकेट गिरे.
कमिंस ने श्रेयस को आउट किया, उन्होंने 4 रन बनाए
बल्लेबाज ज्यादातर सिंगल्स ले रहे हैं.
16वें ओवर में भारत के 100 रन पूरे हुए
11-20 ओवर के बीच कोई बाउंड्री नहीं लगी
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जम्पा और कमिंस मिलकर भारत को परेशान किया
17 ओवर में भारत का स्कोर 104-3 है. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर 3 विकेट गिरने के बाद भारत की पारी को संभालने में जुटे हैं.
रोहित शर्मा के बाद श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए. उन्होंने 4 रन बनाए. पैट कमिंस की गेंद पर श्रेयस अय्यर के बल्ले का किनारा लग गया और गेंद कीपर के हाथ में चली गई. 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 82-3 है.
रोहित शर्मा के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है. रोहित शर्मा 31 गेदों पर 47 रन बनाकर आउट हो गए. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 80-2
ऑस्ट्रेलिया ने आठवें ओवर में गेंद ग्लेन मैक्सवेल को पकड़ा दी है. हालांकि विराट कोहली ने उनका भी स्वागत चौके से किया. इस ओवर से 7 रन आए. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 61-1 है.
विराट कोहली ने बल्ले से आग उगलना शुरू कर दिया है. मिचेल स्टार्क के इस ओवर में पहली तीन गेंदों पर विराट ने तीन चौके जड़ दिए. 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 54-1 है. इस ओवर से कुल 14 रन आए.
टीम इंडिया शुभमन गिल के विकेट के बावजूद रूकने के मूड में नहीं दिख रही. रोहित और विराट की आक्रामक बल्लेबाजी जारी है. 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 40-1 है.
भारत का 30 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा है. शुभमन गिल 4 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट मिचेल स्टार्क ने लिया. गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए हैं.
भारत ने ताबड़तोड़ शुरुआत की है. इस ओवर से भारत ने 12 रन बनाए. रोहित शर्मा ने एक चौका और एक छक्का लगाकर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी है.
रोहित और गिल संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 3 ओवर के बाद स्कोर 18-0 है. तीसरे ओवर से 5 रन आए.
दूसरे ओवर की भी सभी 6 गेंदें रोहित शर्मा ने खेलीं. जॉश हेजलवुड के इस ओवर से भारत ने 10 रन बनाए. दूसरे ओवर के बाद भारत का स्कोर: 13-0
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल पिच पर मौजूद हैं. फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. पहला ओवर मिचल स्टार्क ने डाला और इस ओवर की सभी 6 गेंदें रोहित शर्मा ने खेलीं. पहले ओवर के बाद स्कोर- 3-0
Cricket World Cup 2023 Final, India Vs Australia: "सुपर संडे" में रविवार (19 नवंबर) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप फाइनल का सुपरहिट मुकाबला खेला जा रहा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों ही टीमें विश्वकप का खिताब जीतने के लिए उतरी हैं. भारत की निगाह जहां तीसरी बार तो वहीं कंगारू टीम छठवीं बार विश्व विजेता बनने के लिए खेल रही है. विश्व कप 2023 के अब तक सफर में टीम इंडिया अजेय रही तो वहीं कंगारू टीम 10 मैच में दो हार और आठ जीत के साथ फाइनल में पहुंची है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 के फाइनल से जुड़ी हर अपडेट के लिए फॉलो करें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)