शायद आंखों और कानों पर विश्वास कर पाना मुश्किल है, लेकिन सच है कि भारत विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में हार गया है. इस विश्व कप में फाइनल से पहले अजेय रहने वाली भारतीय टीम आखिरी मुकाबले में लड़खड़ा गई और 12 साल बाद अपनी धरती पर कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.
गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला गया. टीम इंडिया के बल्लेबाज इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और 50 ओवर में केवल 240 रन ही बना सके. ऑस्ट्रेलिया ने 241 रनों का लक्ष्य हासिल कर भारत को 6 विकेट से करारी हार दी.
2003 का बदला रह गया अधूरा
भारतीय टीम 2003 विश्व कप के भी फाइनल में पहुंची थी और सामने ऑस्ट्रेलिया ही था. उस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर पूरे देश को मायूस किया था. अब 20 साल बाद 2023 में दोनों टीमें फिर एक बार आमने-सामने आईं, लेकिन नतीजा फिर वही रहा. भारत बदला लेने से चूक गया और इतिहास बनाने का मौका हाथ से चला गया.
ट्रेविस हेड-लाबुशेन ने छीना मैच
ऑस्ट्रेलिया 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई तो शमी और बुमराह के शुरुआती झटकों से मैदान गूंज उठा. दूसरे ही ओवर में मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को वापस भेज दिया इसके बाद पांचवे ओवर में मिचल मार्श और सातवें ओवर में स्टीव स्मिथ को जसप्रीत बुमराह ने चलता कर दिया.
47 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा था, लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने अपने पैर ऐसे जमाए कि मैच भारत से बहुत दूर चला गया. हेड ने 95 गेंदों में शतक जड़ दिया. उन्होंने 120 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली.
दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी की. भारत के सभी गेंदबाजों ने कोशिश कर ली, लेकिन इस जोड़ी को तोड़ पाने में नाकाम रहे.
भारतीय बल्लेबाजी भी फीकी रही
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी इस अहम मुकाबले में नहीं चल पाई. शुभमन गिल 4 रन बनाकर लौट गए. रोहित शर्मा (47) अच्छा खेल रहे थे, लेकिन मैक्सवेल के एक शानदार कैच ने उन्हें भी वापस भेज दिया. श्रेयस अय्यर भी 4 ही रन बना पाए.
विराट कोहली और केएल राहुल के बीच 67 रनों की साझेदारी हुई. विराट ने 54 और केएल राहुल ने 66 रनों की पारी खेली. हालांकि ये नाकाफी रहा. भारत का कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. 11वें से 50वें ओवर के बीच भारत ने सिर्फ 4 बाउंड्री लगाई.
रविंद्र जडेजा को सूर्यकुमार यादव से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था, लेकिन वे भी 9 रन ही बना पाए. सूर्या ने बल्ले से 18 रनों का योगदान दिया. 50 ओवर में भारतीय टीम ऑलआउट भी हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के सिर पर एक बार फिर विश्व विजेता का ताज है, जबकि भारत को हार मिली. इसके साथ ही विश्व कप 2023 का सफर समाप्त हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)