advertisement
India vs Australia 1st 20I Match Today: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज आज अब से कुछ देर बाद शुरू होने जा रही हैं. इस सीरीज का पहला मुकबाला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. दोनों टीमों में वनडे विश्व कप खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दी गई है, जबकि कंगारू टीम मैथ्यू वेड की कप्तानी में खेलने उतरेगी. ऐसे में आपको बताते हैं कैसे, कब और कहां भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच फ्री देख पाएंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला, आज गुरुवार 23 नवंबर को खेला जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला, डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में में खेला जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला, शाम के 7 बजे शुरू होगा जबकि 6.30 बजे टॉस होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहले मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट कहां होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आप स्पोर्ट्स 18 और कलर्स सिनेप्लक्स पर लाइव देख पाएंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग- जियोसिनेमा एप (JioCinema app) पर की जाएगी.
भारतीय स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.
ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड: मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)