IND Vs AUS: पहली पारी में पंत-जडेजा चोटिल, 244 पर पस्त टीम

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में भारत की पहली पारी 244 रनों पर समेट दी

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
मैच के दौरान चोटिल हुए ऋषभ पंत
i
मैच के दौरान चोटिल हुए ऋषभ पंत
(फोटो: BCCI/ट्विटर)

advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान कोहनी पर गेंद लग गई.

भारत की पहली पारी जब सिमटी तो पंत विकेटकीपिंग के लिए नहीं आए. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया कि पंत को स्कैन के लिए ले जाया गया है और इसी कारण रिद्धिमान साहा विकेट के पीछे की जिम्मेदारी सम्भाल रहे हैं.

इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान रविंद्र जडेजा को भी बाएं अंगूठे में चोट लगी है. उनको भी स्कैन के लिए ले जाया गया है.

बता दें कि पंत ने पहली पारी में 36 रनों की पारी खेली. पंत और चेतेश्वर पुजारा ने पांचवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की थी.

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 244 रनों पर समेट दी. भारतीय टीम ने शनिवार को 2 विकेट पर 96 रन से आगे खेलने शुरू किया था.

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रनों पर समेट दी थी लेकिन अब वो पहली पारी की तुलना में 94 रन पीछे रह गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Jan 2021,12:10 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT