Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CWC 2019: ‘बलिदान बैज’ विवाद के बीच ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत

CWC 2019: ‘बलिदान बैज’ विवाद के बीच ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2019 का मुकाबला 9 जून को केनिंगटन ओवल लंदन में खेला जाएगा.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
धोनी के ग्लव्स पर बने बलिदान बैज पर छिड़ा है विवाद
i
धोनी के ग्लव्स पर बने बलिदान बैज पर छिड़ा है विवाद
(फोटोः IANS)

advertisement

अपने पहले मैच में बेहतरीन जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया रविवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने अगले मैच में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी. इस मैच का नतीजा जानने की जितनी बेताबी प्रशंसकों में होगी, उतनी ही महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर बने ‘बलिदान बैज’ को लेकर चल रहे विवाद को लेकर भी बेताबी बनी रहेगी.

धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में ऐसे कीपिंग ग्लव्स पहने थे जिन पर 'बलिदान ब्रिगेड' का चिन्ह बना हुआ था.

ICC ने जताई थी बलिदान बैज पर आपत्ति

इस पर आईसीसी ने अपने नियमों का हवाला देते हुए आपत्ति जताई थी और बीसीसीआई से कहा था कि वह धोनी से सेना का चिन्ह हटाने को कहे. बीसीसीआई ने हालांकि आईसीसी से धोनी को चिन्ह बनाए रखने की अनुमति मांगी थी, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया था.

बहरहाल, इस विवाद को परे रखकर भारत अपने जीत के क्रम को बनाए रखना चाहेगी और कोशिश करेगी की जो गलतियां उसने अपने पहले मैच में की थी, वो उन्हें दोहराए नहीं.

टीम इंडिया को लंबी साझेदारियों की जरूरत

भारत ने हालांकि साउथ अफ्रीका को लगभग एकतरफा अंदाज में मात दी थी, लेकिन फिर भी कुछ जगह ऐसी हैं जहां उसे काम करने की जरूरत है. उदाहरण के तौर पर लंबी साझेदारियां.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को हराया था. इस जीत के लिए हालांकि, उसे संघर्ष करना पड़ा था लेकिन उस संघर्ष ने बता दिया था कि ऑस्ट्रेलिया क्यों कुछ ही महीनों में खिताब की दावेदार टीम के रूप में नजर आने लगी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑस्ट्रेलिया को कम ना आंके टीम इंडिया

पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया था. शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने विकेट निकाले थे तो वहीं भुवनेश्वर ने रन रोके थे. इनके बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया था.

ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय गेंदबाजी चिंता का सबब रहेगी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में भारत को उसके घर में मात दी थी और तब उसने इन सभी गेंदबाजों को अच्छे से खेला था. यह उसके लिए मानसिक बढ़त का काम कर सकती है.

इस मैच में कुलदीप पर भी नजरें रहेंगी. पहले मैच में उन्होंने गेंदबाजी अच्छी की थी लेकिन विकेट सिर्फ एक मिला था.

भुवनेश्वर कुमार पर दारोमदार

भारत ने जनवरी में जब ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेली थी तब भवुनेश्वर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच को खासा परेशान किया था. इस मैच में इन दोनों की प्रतिद्वंद्विता एक बार फिर नजरों में होगी. अगर भुवनेश्वर शुरुआत में अपनी स्विंग के दम पर फिंच का विकेट लेने में कामयाब रहे तो पांच बार की विजेता पर दबाव बनना तय है.

लेकिन भारत को यह नहीं भूलना चाहिए की ऑस्ट्रेलिया के पास डेविड वॉर्नर जैसा बल्लेबाज भी है जो बेहतरीन फॉर्म में है. वॉर्नर भारतीय गेंदबाजों को पसंद करते हैं. उन्हें रोकना भी भारत के लिए चुनौती होगी.

वहीं स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी, ग्लैन मैक्सवेल और नाथन से भारत को बचकर रहना होगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाना होगा बल्लेबाजी का दम

गेंदबाजी की बात आती है तो भारत को इन फॉर्म स्टार्क से काफी परेशानी हो सकती है. स्टार्क ने पिछले मैच में बताया था कि वह बड़े शिकार करने के शौकीन हैं. उन्होंने शुरुआत में क्रिस गेल और अंत में आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट और जेसन होल्डर के विकेट ले वेस्टइंडीज से जीत छीन ली थी.

स्टार्क के लिए शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली मुख्य विकेट रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया जानती है कि अगर उसने भारत के टॉप-3 को जल्दी समेट दिया तो भारत बड़ा स्कोर नहीं कर सकता और न ही बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकता. सिर्फ स्टार्क ही नहीं पैट कमिस पर भी यह जिम्मेदारी होगी.

लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने भारत में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इसी कारण वह वर्ल्ड कप टीम में जगह बना पाने में सफल रहे. एक बार फिर उन्हें अपने प्रदर्शन को दोहराना है.

जाम्पा के ऊपर मध्य में रन रोकने और विकेट निकालने की जिम्मेदारी है. मध्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया को नंबर-4 पर लोकेश राहुल, केदार जाधव, धोनी और हार्दिक पांड्या का सामना करना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT