advertisement
वर्ल्ड कप 2019 के लिए साउथम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने वाले टीम इंडिया के हिटर रोहित शर्मा जबरदस्त फॉर्म में हैं. रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी को लेकर कहा है कि अगर वह 200 वनडे मैच खेलने के बाद भी अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो कब करेंगे?
शर्मा ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका शतक बड़ा नहीं है, लेकिन टीम के लिए दिए गए लक्ष्य का पीछा करने में उन्हें ज्यादा खुशी होती है. रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 144 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए थे.
रोहित शर्मा की इस शतकीय पारी की कप्तान विराट कोहली ने भी तारीफ की थी. कोहली ने इसे वनडे मैचों में रोहित शर्मा की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया था. रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि गेम में ये बदलाव क्या उनके उप-कप्तान होने की वजह से आया है. इस पर शर्मा ने कहा-
शर्मा ने कहा कि अब तक खेले गए 207 वनडे मैचों का एक्सपीरिएंस अब काम आ रहा है.
रोहित शर्मा एक दिवसीय मैचों में अब तक 23 शतक जड़ चुके हैं.
रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि वनडे मैचों में शतक जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ टॉप तीन खिलाड़ियों में गिने जाने पर उन्हें कैसा लगता है. इस पर उन्होंने कहा कि इस कामयाबी से वह खुश हैं लेकिन हमेशा टीम की जीत में योगदान देना ही उनका मुख्य मिशन रहेगा.
महेंद्र सिंह धौनी के ग्लव्स पर अंकित सेना के 'बलिदान चिन्ह' को लेकर उठे विवाद पर रोहित ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. रोहित ने कहा कि रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में धौनी अपने दस्तानों पर सेना के चिन्ह का इस्तेमाल करते हैं या नहीं इस बात का पता मैच के दिन ही चलेगा.
रोहित शर्मा ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे नहीं पता कि इसे लेकर क्या हो रहा है. मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है. शायद आपको कल पता चले.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)