advertisement
श्रीलंका में चल रही टी20 मैचों की ट्राई सीरीज में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होने जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 176 रन बना लिए. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 61 गेंदों में पांच चौके इतने ही छक्कों की मदद से 89 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी और फाइनल की ओर अपना कदम बढ़ाना चाहेगी.
भारतीय टीम ने अभी तक सीरीज में तीन मैच खेले हैं. पहले मैच में टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा, तो दूसरे मैच में बांग्लादेश को टीम इंडिया ने शानदार तरीके से हराया. इस वक्त टीम इंडिया पॉइ्टस टेबल में पहले स्थान पर है.
यह भी पढ़ें: शमी से पहले इन क्रिकेटरों का भी हो चुका है पत्नी के साथ विवाद
आर प्रेमदास स्टेडियम, कोलंबो
14 मार्च, बुधवार
लाइव टेलीकास्ट DSport (अंग्रेजी कमेंट्री) और हिंदी कमेंट्री रिश्ते सिनेप्लेक्स/HD में उपलब्ध होगी
यह भी पढ़ें: BCCI का खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट: जवाब कम हैं लेकिन सवाल ज्यादा!
लाइव स्टोर, रियल टाइम मैच अपडेट के लिए The Quint को फॉलो करें. ऑनलाइन एक्शन के लिए JioTV में भी लॉग इन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: नेपाल: US-बांग्ला एयरलाइंस का विमान क्रैश, 30 यात्री बचाए गए
महमूदुल्लाह ( कप्तान ), तामिम इकबाल, सौम्या सरकार, इमरूल कायेस, मुशफिकर रहीम, शब्बीर रहमान, मुस्ताफिजुर्र रहमान, रूबेल हुसैन, तसकीन अहमद, अबु हैदर, अबु जायेद, आरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, नूरूल हसन, मेहदी हसन, लिटन दास
रोहित शर्मा (कप्तान) वाई एस चहल, शिखर धवन, डी जे हूडा, के डी कार्तिक, मुहम्मद सिराज, मनीष पांडेय, आर आर पंत, ए आर पटेल, के एल राहुल, सुरेश रैना, वी शंकर, एस एन ठाकुर, जे डी उनाडकत, डब्लू सुंदर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)