भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के तल्ख रिश्ते की सच्चाई पूरी दुनिया के सामने आ गई है. एक वक्त ऐसा भी था, जब शमी हसीन को देखते ही अपना दिल दे बैठे थे. लेकिन आज शमी और हसीन के रिश्ते इतने बिगड़ गए हैं, मामला थाने तक पहुंच चुका है. हसीन जहां ने शमी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. और दोनों की शादी-शुदा जिंदगी अब खतरे में नजर आ रही है.
शमी से पहले भी देश-दुनिया के कई क्रिकेटरों का अपनी पत्नी के साथ विवाद हो चुका है. बात यहां तक बढ़ी की उनके बीच तलाक तक की नौबत आ गई. कुछ ऐसे ही क्रिकेटरों पर डालते हैं एक नजर-
दिनेश कार्तिक को दोस्त से मिला धोखा
टीम इंडिया के विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अपने खेल के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चे में रहे. निकिता के साथ चले लंबे अफेयर के बाद कार्तिक ने 2007 में शादी की. लेकिन 2012 में जब उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी की नजदीकियां टीम इंडिया के ही एक अन्य खिलाड़ी और उनके दोस्त मुरली विजय से बढ़ने लगी हैं तो कार्तिक और निकिता के रिश्तों में दरार पड़ गई और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया.
2012 में तलाक लेने के बाद निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली, वहीं कार्तिक ने भी बाद में 2015 में स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल के साथ शादी के बंधन में बंध गए.
मोहम्मद अजहरुद्दीन की दो शादी- दोनों बार तलाक
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और टीम के दूसरे सबसे सफल वनडे कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन की शादी-शुदा जिंदगी भी काफी उथल-पुथल भरी रही है. उन्होंने दो बार शादियां की, लेकिन बदकिस्मती से दोनों बार तलाक का सामना करना पड़ा.
1987 में अजहर में नौशीन के साथ पहली शादी की. लेकिन ये शादी 9 साल तक चली. 1996 में उन्होंने नौशीन से तलाक लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी के साथ शादी कर ली. लेकिन 2010 में अजहर की अफेयर की खबरें आने के बाद इन दोनों के बीच भी तलाक हो गया.
विनोद कांबली ने तलाक के बाद फिर रचाई शादी
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की शादी-शुदा जिंदगी भी विवादों में रही. 1998 में उन्होंने नोएला लेविस से शादी की. लेकिन इन दोनों के बीच तलाक हो गया. बाद में कांबली ने 2006 में फैशन मॉडल एंड्रिया हेविट से लव मैरिज की. लेकिन कांबली की आदतों की वजह से इन दोनों के रिश्ते बिगड़ते चले गए और दोनों ने तलाक ले लिया.
हालांकि बाद में जब कांबली को अपनी गलतियों का एहसास हुआ तो दोनों ने फिर से साथ होने का फैसला किया और नवंबर 2017 में दोबारा शादी रचा ली.
इमरान खान का दो बार हुआ तलाक
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और अपने जमाने के पाक क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान इमरान खान की शादी-शुदा जिंदगी ज्यादा सफल नहीं रही. इमरान ने पहली शादी ब्रिटिश पत्रकार जेमिमा गोल्डस्मिथ से की थी, जिनके साथ उनका रिश्ता 9 साल तक चला. इनके दो बेटे भी हैं. 9 साल के रिश्ते के बाद दोनों ने तलाक ले लिया.
इसके बाद इमरान खान ने पत्रकार रेहम खान से दूसरी शादी की. ये शादी सिर्फ 9 महीने तक चली और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. अभी पिछले महीने ही इमरान ने तीसरी शादी की है.
जॉन्टी रॉड्स की शादी भी नहीं रही सफल
क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए मशहूर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जॉन्टी रॉड्स ने 1994 में केट से शादी रचाई. दोनों की एक बेटी भी है. लेकिन 2013 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. अपने तलाक के एक साल बाद जॉन्टी ने मेलानिया वॉल्फ से शादी की.
ये भी पढ़ें- शमी को पहली नजर में हुआ हसीन से प्यार, कैसे आया रिश्ते में भूचाल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)