advertisement
बांग्लादेश ने आखिर वर्ल्ड चैंपियन बनने का अपना सपना पूरा कर लिया है. आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में बांग्लादेश ने 4 बार के चैंपियन भारत को 3 विकेट (D/L नियम) से हरा दिया. इसके साथ ही बांग्लादेश ने पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने ना कर लिया है. भारत से मिले 178 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने हासिल कर लिया.
भारत सातवीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है, जबकि बांग्लादेश पहली बार. भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में मजबूत रही है, जबकि बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी टीमों कोे हराया है. भारत और बांग्लादेश के पास रिकॉर्ड और इतिहास बनाने का मौका है. यहां पढ़िए इस मैच का प्रिव्यू
भारत ने पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाया और हर मैच जीता. जानिए कैसे भारत ने वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया
BCCI के सचिव जय शाह ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिताब के साथ दिल भी जीतना.
न्यूजीलैंड में मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम ने भी अपनी जूनियर टीम को वर्ल्ड कप फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी हैं. कप्तान विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, कोच रवि शास्त्री समेत टीम इंडिया के सदस्यों ने U-19 टीम की तारीफ करते हुए मैच के लिए शुभकामनाएं दीं.
अपने पांचवे खिताब की उम्मीद कर रही भारतीय टीम फाइनल में पहले बैटिंग करने उतरेगी. कप्तान प्रियम गर्ग ने टॉस के दौरान बताया कि टीम में कोई बदलाव नहीं है और सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराने वाली टीम ही फाइनल में जोर लगाएगी.
भारत: प्रियम गर्ग (कप्तान), कार्तिक त्यागी, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल, सिद्देश वीर, आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, सुशांत मिश्रा.
बांग्लादेश की टीम में इस मैच के लिए एक बदलाव किया गया है. हसन मुराद की जगह अभिषेक दास को मौका मिला है.
बांग्लादेश : अकबर अली (कप्तान-विकेटकीपर), परवेज हुसैन, तंजीद हसन, महामुदुल हसन जॉय, तौहिद हृदॉय, शहादत हुसैन, शमीम हुसैन, अभिषेक दास, रकीबुल हसन, शरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब.
2000 में भारत को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली टीम के कप्तान रहे मोहम्मद कैफ ने भी भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं.
भारत की सफल ओपनिंग जोड़ी, यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना क्रीज पर मौजूद हैं. बाएं हाथ के दोनों बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट में भारत को कई अच्छी शुरुआत दी. बांग्लादेश के लिए बॉलिंग की शुरुआत तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम ने की है.
शरीफुल इस्लाम का पहला ओवर मेडन गुजरा. लगातार 2 गेंद पर शरीफुल ने यशस्वी को बीट किया. इस दौरान शरीफुल ने यशस्वी को कुछ कहा, लेकिन यशस्वी ने सिर्फ मुस्कुराते रहे.
बांग्लादेश के दूसरे तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब ने भी बेहतरीन दूसरा ओवर कराया. बांग्लादेश गेंदबाज ज्यादा उत्साहित लग रहे हैं.
बांग्लादेश के गेंदबाज आक्रामक रुख अपना हुए हैं. शरीफुल के बाद तंजीम साकिब ने भी अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. दिव्यांश ने साकिब की गेंद पर फॉरवर्ड डिफेंस किया और साकिब ने गेंद दिव्यांश की ओर फेंकी. दिव्यांश ने वक्त पर झुक कर अपना सिर बचाया. दोनों के बीच कुछ बातें हुई. अपनी गेंदों के साथ ही अपनी जुबान और बॉडी लैंग्वेज से भारतीय ओपनरों को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं.
भारत के दिग्गज स्पिनर अश्विन भी इस मुकाबले को बेहद कड़ा मान रहे हैं.
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को अभी तक कोई मौका नहीं दिया है. उनकी बेहद सटीक गेंदबाजी के सामने भारतीय ओपनर पहले 5 ओवरों में सिर्फ 7 रन ही बना पाए हैं.
बांग्लादेश को बेहतरीन गेंदबाजी का फायदा आखिर मिल ही गया. अपने पहले ही ओवर में अभिषेक दास ने दिव्यांश सक्सेना का विकेट हासिल कर लिया. दिव्यांश ने अभिषेक की गेंद को सर्किल के ऊपर से मारने की कोशिश की, लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच दे बैठे.
दिव्यांश ने 7 गेंद में 2 रन बनाए. स्कोर- 9/1
पहली बार फाइनल में पहुंची बांग्लादेशी टीम बेहद उत्साहित नजर आई है और उसके गेंदबाजों ने टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन टीम को दबाव में रखा है. ये इस टूर्नामेंट में भारत की पावर-प्ले में सबसे खराब शुरुआत रही है.
यशस्वी जायसवाल भी अपने रंग में नहीं आ पाए हैं. हालांकि अभी एक बेहतरीन कवर ड्राइव पर उन्होंने चौका जड़ा. ये उनका अभी तक तीसरा चौका है.
स्कोर- 28/1, ओवर- 11
भारतीय पारी के 14 ओवर पूरे हो चुके हैं और अभी भी भारतीय बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना पा रहे हैं. हालांकि तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश कर रहे हैं और स्कोर आगे बढ़ा रहे हैं.
16 ओवर बीतने के बाद भारत को एक अच्छा ओवर मिला है. 17वें ओवर में यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा ने एक-एक चौका जड़कर 11 रन बटोरे. भारत के लिए इस फाइनल का ये अभी तक का सबसे सफल ओवर रहा. इसके साथ ही भारत ने 50 रन भी पूरे कर लिए हैं.
स्कोर- 57/1
धीमी और खराब शुरुआत के बाद भारतीय टीम संभलती दिख रही है. यशस्वी और तिलक ने टीम के लिए रन जोड़ने शुरू किए और अब दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है.
यशस्वी और तिलक ने टीम को संभाला है और अब 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 63 रन हो गया है. यशस्वी एक और अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.
धीरे-धीरे तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल ने रनों की रफ्तार बढ़ानी शुरू की है और भारत 100 रन के करीब पहुंच चुका है.
स्कोर- 90/1, ओवर- 27
यशस्वी जायसवाल ने टूर्नामेंट में अपना चौथा अर्धशतक लगाया है. यशस्वी ने 89 गेंद में 4 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. 2 गेंद बाद ही यशस्वी ने बेहतरीन छक्का जड़कर टीम के 100 रन भी पूरे किए.
एक अच्छी पारी खेलने के बाद तिलक वर्मा ने अपना विकेट गंवा दिया. तंजीम साकिब की शॉर्ट पिच गेंद को तिलक ने कट शॉट मारा. गेंद हवा में गई और थर्डमैन बाउंड्री पर शरीफुर इस्लाम ने कैच लपका.
तिलक 35 रन बनाकर आउट हुए. यशस्वी के साथ उन्होंने 34 रन की साझेदारी की.
बांग्लादेश ने लगातार 2 विकेट झटक लिए हैं. कप्तान प्रियम गर्ग एक बार फिर नाकाम रहे हैं. स्पिनर राकिबुल हसन की गेंद पर प्रियम अपना विकेट गंवा बैठे
भारतीय टीम ने 39 ओवर में 150 रन पूरे कर लिए हैं. यशस्वी जायसवाल लगातार दूसरे शतक के करीब पहुंच गए हैं.
सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद फाइनल में भी शतक के करीब पहुंच कर यशस्वी आउट हो गए. 88 रन बनाकर शरीफुल इस्लाम की गेंद पर कैच आउट हो गए.
अगली ही गेंद पर शरीफुल ने सिद्धेश वीर को भी LBW कर दिया और भारत के 5 विकेट गिर गए. 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 168/5
पहले से ही मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. टीम के आखिरी प्रमुख बल्लेबाज ध्रुव जुरैल रन आउट हो गए हैं. जुरैल ने कवर्स की तरफ गेंद को हल्के से खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े. नॉन स्ट्राइक पर खड़े अथर्व अंकोलेकर क्रीज से पहले बार निकले, लेकिन फील्डिर को देखकर वापस लौट गए. इतने देर में ध्रुव भी नॉन स्ट्राइक पर पहुंच गए और दोनों बल्लेबाज एक साथ नॉन स्ट्राइक एंड पर क्रीज में पहुंचे. फील्डर ने कीपर के पास गेंद फेंकी और ध्रुव जुरैल रन आउट हो गए.
जुरैल ने 22 रन बनाए. स्कोर- 168/6
भारतीय टीम के सामने अब 200 रन बनाने की चुनौती है. टीम ने सिर्फ 12 गेंद में 3 विकेट गंवा दिए हैं. ध्रुव के रन आउट होने के बाद अगले ही ओवर में रवि बिश्नोई (2) भी रन आउट हो गए.
2 गेंद बाद अभिषेक दास ने अथर्व अंकोलेकर को बोल्ड कर दिया.
भारतीय पारी के 47 ओवर हो चुके हैं और अब टीम के सामने बचे हुए 3 ओवर खेलने की चुनौती है क्योंकि सिर्फ 1 विकेट बचा है. स्कोर 175 रन हुआ है.
भारत की पूरी पारी 47.2 ओवर में 177 रन पर ही ढेर हो गई. तंजीम हसन साकिब की गेंद पर सुशांत मिश्रा ने ऊंचा शॉट खेला और फाइन लेग पर खड़े फील्डर ने आसान कैच ले लिया.
भारतीय ओपनर्स से उलट बांग्लादेशी ओपनरों ने तेज शुरुआत की है. कार्तिक त्यागी के पहले ओवर में ही तंजीद हसन और परवेज हुसैन ने 13 रन बटोर लिए. परवेज ने कार्तिक पर 2 चौके जड़े. अगले ओवर में तंजीद ने सुशांत मिश्रा पर चौका जड़ा.
बांग्लादेश ने पहले 2 ओवर में ही 18 रन बटोर लिए.
बांग्लादेशी ओपनर भारतीय गेंदबाजों को बिना किसी परेशानी के खेल रहे हैं. हालांकि बीच सुशांत मिश्रा की एक शॉर्ट पिच गेंद परवेज हुसैन के कंधे में लगी, जिससे वो कुछ परेशान लगे, लेकिन इसको छोड़कर बांग्लादेशी बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे हैं.
लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम को जरूरी सफलता मिल ही गई. भारत के सबसे सफल गेंदबाज रवि बिश्नोई ने अपने पहले ही ओवर में तंजीद हसन को आउट कर दिया. तंजीद ने पहले रवि की गेंद पर छक्का जड़ा और फिर वही शॉट दोबारा खेलने की कोशिश में विकेट गंवा बैठे.
स्कोर- 50/1, ओवर- 9
रवि बिश्नोई ने एक और सफलता भारत को दिलाई है. बिश्नोई की गुगली को थर्ड मैन की ओर कट करने की कोशिश में मेहमुदुल जॉय बोल्ड हो गए. जॉय ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ा था. ऐसे में भारत के लिए ये अहम विकेट है.
स्कोर- 62/2, ओवर- 13
बांग्लादेश के सेट बल्लेबाज परवेज हुसैन रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं. अब क्रीज पर 2 बिल्कुल नए बल्लेबाज हैं. भारत के लिए मैच में वापसी का ये शानदार मौका है.
रवि बिश्नोई ने एक बार फिर भारत को सफलता दिलाई है. बिश्नोई की गेंद पर तौहीद हृदॉ एलबीडब्लू हो गए और बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा है. भारतीय टीम ज्यादा आक्रामक लग रही है.
विकेटकीपर ध्रुव जुरैल की बेहतरीन विकेटकीपिंग की मदद से भारत ने बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा दिया है. ये विकेट भी बिश्नोई को मिला है. शहादत हुसैन ने बिश्नोई की गेंद को डिफेंड किया, लेकिन गेंद पैड से लगकर विकेटकीपर के पास चली गई. ध्रुव जुरैल ने तुरंत गेंद उठाई और स्टंप उखाड़ दिया.
बिश्नोई का वर्ल्ड कप में ये 17वां विकेट है और वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
मैच में ज्यादातर वक्त दबाव में रहने के बाद आखिर भारतीय टीम अब ड्राइविंग सीट पर आ गई है. सुशांत मिश्रा ने शमीम हुसैन का विकेट निकाल कर भारत को पांचवी सफलता दिलाई. यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन कैच लपका.
स्कोर- 85/5, ओवर- 20.1
पाकिस्तान के खिलाफ अपनी शॉर्ट बॉल से कहर ढ़ाने वाले सुशांत मिश्रा ने मैच में अपना दूसरा विकेट लिया और इसमें काम आई शॉर्ट बॉल. अभिषेक दास ने ऑफ स्टंप के बाहर मिश्रा की शार्ट गेंद को पुल करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर डीप स्क्वेयर लेग पर गई जहां कार्तिक त्यागी ने आसान कैच लिया. इससे पिछली ही गेंद पर तिलक वर्मा ने आसान कैच छोड़ा था.
भारत की पकड़ मैच पर अब बेहद मजबूत हो चली है. स्कोर- 1026/6, ओवर- 23
लगातार गिरते विकेटों के बाद बांग्लादेश ने वापसी की है और मैच में अफनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. मैच रोमांचक स्थिति में है. भारत को सिर्फ 4 विकेट चाहिए, जबकि बांग्लादेश को 128 गेंद में 50 रन.
रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे बांग्लादेश के ओपनर परवेज हुसैन क्रीज पर लौटे और अपने कप्तान अकबर अली के साथ मिलकर टीम के लिए बेहद अहम साझेदारी कर रहे हैं.
यशस्वी जायसवाल ने बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी भारत को मुसीबत से बाहर निकाला है. जायसवाल की गेंद को कवर्स के ऊपर से मारने की कोशिश में परवेज हुसैन आसान कैच दे बैठे. भारत के लिए ये बड़ा विकेट है. परवेज ने 47 रन बनाए.
बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी 85 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 33 रन की जरूरत है, लेकिन टीम के पास सिर्फ 3 विकेट बाकी हैं. बांग्लादेशी कप्तान अकबर अली ने एक छोर थामा हुआ है और सिर्फ सिंगल्स-डबल्स लेकर टीम को लक्ष्य तक ले जाने पर ध्यान दे रहे हैं.
रवि बिश्नोई को छोड़कर भारत के ज्यादातर गेंदबाज खास प्रभावित नहीं कर पाए हैं. तेज गेंदबाजों ने बेहद निराश किया है. खासतौर पर डिसिप्लिन की कमी दिखी है और गेंदबाजों ने अब तक 19 वाइड और 4 नोबॉल समेत 28 रन एक्स्ट्रा दिए हैं. बांग्लादेश ने पूरी पारी में 10 वाइड समेत सिर्फ 11 एक्स्ट्रा रन दिए थे.
रवि बिश्नोई के बाद कार्तिक त्यागी के भी 10 ओवर पूरे हो गए हैं. बिश्नोई ने अपने कोटे के 10 ओवरों में मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया था. बिश्नोई ने सिर्फ 30 रन देकर 4 विकेट लिए. कार्तिक त्यागी ने भी 10 ओवर में सिर्फ 33 रन दिए, लेकिन पूरे मैच में बेअसर ही साबित हुए और 5 वाइड भी डालीं.
एक-एक रन के साथ बांग्लादेश जीत के करीब पहुंच रहा है और एक-एक खाली जाती गेंद के साथ भारत खिताब से दूर हो रहा है. भारत को 3 अच्छी गेंदों की जरूरत है.
पोचेफ्स्ट्रूम में बारिश के कारण फिलहाल मैच रुक गया है. बांग्लादेश जीत से 15 रन पीछे है और अभी भी 3 विकेट बाकी हैं. साथ ही 9 ओवर भी बचे हैं. डकवर्थ-लुइस नियम से बांग्लादेश 16 रन आगे है. अगर मैच दोबारा शुरू नहीं हुआ तो बांग्लादेश वर्ल्ड चैंपियन बन जाएगा.
बांग्लादेश ने आखिर अपना पहला वर्ल्ड कप जीत लिया है. फाइनल में आखिर बांग्लादेश ने भारत को हराकर अंडर-19 चैंपियन बनने का रुतबा हासिल कर लिया. बांग्लादेश ने 4 बार के चैंपियन भारत को 3 विकेट (डकवर्थ-लुइस नियम) से हरा दिया.
भारत का रिकॉर्ड पांचवा खिताब जीतने का सपना अधूरा ही रह गया.
अपना पहला वर्ल्ड कप जीतने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने बाउंड्री के पार जाकर स्टेडियम का चक्कर लगाया और फैंस के साथ जश्न मनाया.
टूर्नामेंट में 1 शतक और 4 अर्धशतक समेत 400 रन बनाने वाले भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल को वर्ल्ड कप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.
टीम को जीत तक पहुंचाने वाले बांग्लादेशी कप्तान अकबर अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया. अकबर ने 43 रन बनाए आखिर तक टिके रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)