advertisement
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहने के बाद अब बारी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी T20 की है. दोनों टीमें के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs ENG 1st T20) आज रात 10.30 बजे से साउथैंप्टन में खेला जाएगा.
हाल ही में टेस्ट मैच खत्म होने के कारण सीनियर खिलाड़ियों को इस मैच में आराम दिया गया है. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और पंत दूसरे टी20 से टीम के साथ जुड़ेंगे. इस मैच में रितुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन जैसी प्रतिभाएं खेलते हुए दिखाई दे सकती हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच इस टी20 में दोनों कप्तानों पर खासी नजर रहने वाली है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा पहले चोट के चलते लंबे समय तक बाहर रहे, फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से ठीक पहले कोरोना संक्रमित हो गए. ऐसे में रोहित लंबे इंतजार के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
IPL में इस साल ऑरेंज कैप हासिल करने वाले खिलाड़ी जॉस बटलर ही हैं. इसमें उन्होंने 17 मैचों में कुल 863 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 शतक लगाए और सबसे ज्यादा 45 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी रहे. इस खतरनाक खिलाड़ी से भारत को और सावधान रहना होगा.
भारत के उन युवा खिलाड़ियों के पास ये एक शानदार मौका है जो टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं. रितुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन के अलावा दीपक हुड्डा और दिनेश कार्तिक भी चाहेंगे कि वे किसी तरह टीम में अपनी दावेदारी मजबूत कर सकें.
पहले टी 20 में, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन और दिनेश कार्तिक टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं. युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं.
मैत से पहले साउथेम्प्टन की पिच पर घास का हल्का घास है. इस मैदान की सीमाएं काफी लंबी हैं और इस सीजन में टी20 ब्लास्ट में ये तीसरा सबसे कम स्कोरिंग मैदान रहा है. इस साल T20 ब्लास्ट में यहां पहले बल्लेबाजी करने का औसत स्कोर 165 रहा. मैच में मौसम सुहाना और धूप खिली रहने की संभावना है.
भारत- 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 ईशान किशन, 3 सूर्यकुमार यादव, 4 दीपक हुड्डा, 5 हार्दिक पांड्या, 6 दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 7 अक्षर पटेल, 8 हर्षल पटेल, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 युजवेंद्र चहल, 11 उमरान मलिक/अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड- 1 जेसन रॉय, 2 जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), 3 डेविड मालन, 4 मोईन अली, 5 लियाम लिविंगस्टोन, 6 हैरी ब्रुक, 7 सैम कुरेन, 8 क्रिस जॉर्डन, 9 टायमल मिल्स, 10 रीस टॉपली, 11 मैट पार्किंसन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)