advertisement
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड 227 रनों से जीत गया है. भारत के लिए उम्मीद की एक किरण ये थी कि कुछ देर पहले तक कप्तान विराट कोहली अभी भी क्रीज पर जमे हुए थे. कोहली और अश्विन के बीच 50 रन से ऊपर की साझेदारी हुई और उम्मीद बनी की भारत मैच बचा सकता है. लेकिन कोहली और अश्विन का विकेट गिर जाने के बाद भारतीय टीम से कोई बल्लेबाज नहीं रहा. इसके बाद शाबाज नदीम, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह के विकेट गिर गए.
तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की घातक गेंदबाजी ने भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया. उन्होंने शानदार रिवर्स स्विंग गेंदे डालकर भारतीय बल्लेबाजों के स्पंट उड़ा दिए. एंडरसन ने अजिंक्य राहने और ऋषभ पंत को आउट करा दिया.
इंग्लैंड के दाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने शानदार स्पिन गेंदबाजी की. लीच ने रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अश्विन, नदीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल और रोहित शर्मा. रोहित दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके. इसके बाद पुजारा आए और उन्होंने गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की लेकिन जैक लीच ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराकर पुजारा को आउट कर दिया. पुजारा ने 38 गेंदों में एक चौके की मदद से 15 रन बनाए. शुभमन ने इसके बाद विराट के साथ पारी को आगे बढ़ाया और शुभमन ने अपने करियर की तीसरा अर्धशतक पूरा किया.
पहली पारी में बेहतर पारी खेलने वाले ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर सके और एंडरसन की गेंद पर रुट को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. पंत ने 11 रन बनाए. इसके बाद डॉम बेस ने वाशिंगटन सुंदर को बटलर के हाथों कैच कराकर आउट किया और भारत को छठा झटका दिया. सुंदर खाता खोले बिना आउट हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)