Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आगाज, 'फिरकी' और 'बैजबॉल' में जंग

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आगाज, 'फिरकी' और 'बैजबॉल' में जंग

IND vs ENG 1st Test Match: भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सुबह 9.30 बजे शुरू होगा.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आज से आगाज, 'फिरकी' और 'बैजबॉल' में जंग</p></div>
i

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आज से आगाज, 'फिरकी' और 'बैजबॉल' में जंग

(फोटो: क्विन्ट हिन्दी)

advertisement

भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच गुरुवार, 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा. विराट के बगैर भारतीय टीम इस मैच में उतरेगी, कोहली निजी कारणों से शुरुआती दो मैचों में नहीं खेलेंगे. वहीं इंग्लैंड के अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है.

भारत-इंग्लैंड में किसका पलड़ा भारी?

ESPN के मुताबिक, दोनों टीमों के बीच पिछले 10 सालों में अब तक 5 टेस्ट सीरिज खेली गई है. जिसमें 2 सीरीज इंग्लैंड और 2 सीरीज इंडिया ने जीती है, जबकि 1 सीरीज ड्रा रहा. अगर घरेलू मैदान पर रिकॉर्ड्स की बात करें तो भारत ने पिछले 10 साल में 2 बार टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को हराया है.

भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले 10 साल में खेले गए टेस्ट मैच के आंकड़े:

  • कुल मैच- 24

  • भारत ने जीते- 11

  • इंग्लैंड ने जीते- 10

  • ड्रॉ- 3

वहीं अगर दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट के ओवर ऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और इंग्लैंड ने अब तक 131 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें से 50 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं. वहीं भारत को 31 मैचों में सफलता मिली है. जिसमें से 22 जीत घरेलू मैदान पर मिली है. वहीं दोनों टीमों के बीच 50 मैच ड्रॉ रहे हैं.

क्रिकेट प्रेमियों के लिए आने वाला 2 महीने काफी रोमांचक रहने वाले हैं. इन दो महीनों के दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाने हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय टीम को खलेगी कोहली की कमी

भारत की तरफ से विराट कोहली पहले टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे, वे निजी कारणों से 2 मैच के लिए टीम से बाहर हैं. उनकी जगह टीम में रजत पट्टीदार को शामिल किया गया है. वहीं पहले दो टेस्ट मैचों के लिए चेतेश्वर पुजारा और रहाणे का भी चयन नहीं हुआ है. ऐसे में मिडिल ऑर्डर को लेकर थोड़ी चिंता है.

वहीं मेजबान टीम के सामने टेस्ट मैच में शुभमन गिल का फॉर्म भी चुनौती बना हुआ है. पिछली 9 पारियों में शुभमन का सर्वाधिक स्कोर 36 है. अगर बॉलिंग की बात करें तो मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति भी चिंता का एक बड़ा कारण है.

भारत की तरफ से गेंदबाजी का जिम्मा सबसे अनुभवी आश्विन के कंधों पर होगी. आश्विन ने अब तक 95 मैचों में 23.69 की औसत से 490 विकेट लिया है.

हैदराबाद टेस्ट में नहीं जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड ने मैच से एक दिन पहले ही अपने प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. प्लेइंग-11 में तीन स्पेशलिस्ट स्पिनर्स रेहान अहमद, टॉम हार्टले, जैक लीच और एक पेसर मार्क वुड को शामिल किया है. जो रूट भी पार्ट टाइम ऑफ स्पिन कर सकते हैं. अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन को मौका नहीं मिला है.

इंग्लैंड टीम टेस्ट मैच में आक्रामक 'बैजबॉल' शैली के तहत बैटिंग करती है. ऐसे में देखना होगा भारतीय पिचों पर ये कितना कारगर साबित होती है.

भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग 11

भारत (संभावित) : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, रेहान अहमद, मार्क वुड, जैक लीच

कैसी है हैदराबाद की पिच?

टीम इंडिया हैदराबाद में 6 सालों में पहली बार टेस्ट खेलने उतरेगी. भारत में इससे पहले खेले गए टेस्ट मैचों की तरह यहां भी सूखी सतह रहने की उम्मीद है, जिस पर काफी टर्न देखने को मिलेगा. वहीं, सुबह के वक्त ठंड की वजह से नमी के कारण भी पिच पर हल्का असर पड़ सकता है.

"हैदराबाद की पिच के बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल है. जब मैच शुरू होगा हम तब इसके बारे में पता चलेगा. मैंने जो देखा है उसमें यह पिच अच्छी दिख रही है. हालांकि, पिच से स्पिनरों को टर्न मिलेगा. कितनी जल्दी और कितनी तेजी इस बारे में मैं अभी कुछ नहीं कह सकता हूं."
राहुल द्रविड़, हेड कोच, टीम इंडिया

बता दें कि हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पर भारत ने सबसे ज्यादा 687 रन बनाए हैं. वहीं वेस्टइंडीज ने साल 2018 में सबसे कम 127 रन बनाए थे. यहां पर आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था, जिसे भारत ने 10 विकेट से जीता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT