Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND Vs ENG: रोहित का शतक, रहाणे का अर्धशतक, पहले दिन भारत के 6/300

IND Vs ENG: रोहित का शतक, रहाणे का अर्धशतक, पहले दिन भारत के 6/300

रोहित और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 162 रनों की मजबूत साझेदारी ने टीम इंडिया को संकट से उबारा.

आईएएनएस
क्रिकेट
Published:
IND Vs ENG: रोहित का शतक, रहाणे का अर्धशतक, पहले दिन भारत के 6/300
i
IND Vs ENG: रोहित का शतक, रहाणे का अर्धशतक, पहले दिन भारत के 6/300
(फोटो: IANS)

advertisement

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (161) की शतकीय और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे (67) की अर्धशतकीय पारी से भारतीय क्रिकेट टीम ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन छह विकेट पर 300 रन बना लिए. स्टंप्स तक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 55 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 33 और अक्षर पटेल सात गेंदों में एक चौके के सहारे पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की शुरुआत पहले सत्र में अच्छी नहीं रही थी, लेकिन रोहित और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 162 रनों की मजबूत साझेदारी ने टीम इंडिया को संकट से उबारा.

रोहित-रहाणे ने टीम इंडिया को संभाला

भारत ने पहले सत्र में शुभमन गिल (0), चेतेश्वर पुजारा (21) और कप्तान विराट कोहली (0) के विकेट गंवाए. लेकिन इसके बाद रोहित और रहाणे ने भारतीय पारी को संभाला और उसे संकट से उबारा. इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने 78 रन और मोईन अली ने 112 रन देकर दो-दो विकेट और जोए रूट तथा ओली स्टोन ने एक-एक विकेट लिया.

रोहित शर्मा की हो रही जमकर तारीफ

रोहित शर्मा की शतकीय पारी की भारत और इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों ने सराहना की है. रोहित ने दूसरे टेस्ट में लड़खड़ाती भारतीय पारी को संभाला और अपने करियर का सातवां शतक लगाया. उनकी शतकीय पारी ने टीम इंडिया को मुसीबत से बाहर निकाला.

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने टाइमलाइन पर लिखा, "रोहित ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. यह ऐसे चुनौतीपूर्ण हालात में काफी बेहतरीन शतक है. अब रोहित इसे और बड़ी पारी में तब्दील करें." टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "रोहित की शानदार पारी. बेहतरीन शतक."

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने लिखा, "मेरे भाई रोहित की एक और शानदार पारी. वह हमेशा मैदान पर छाप छोड़ते हैं. आगे के लिए शुभकामनाएं."

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा, "रोहित ने शानदार शतक बनाया. इनको खेलते देखना सुखद है. रोहित ने इसे काफी आसान बनाया."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT