Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvsENG: भारत का टेस्ट सीरीज पर कब्जा, इंग्लैंड की शर्मनाक हार

INDvsENG: भारत का टेस्ट सीरीज पर कब्जा, इंग्लैंड की शर्मनाक हार

भारत ने पारी और 25 रनों से इंग्लैंड को दी मात, अक्षर पटेल और अश्विन का कमाल

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
फोटो : Altered by Quint Hindi
i
null
फोटो : Altered by Quint Hindi

advertisement

भारत ने इंग्लैंड के साथ जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है. इंग्लैंड की टीम का खराब प्रदर्शन लगातार चौथे टेस्ट में भी जारी रहा और शर्मनाक हार मिली. भारत की तरफ से एक बार फिर अक्षर पटेल ने अपना कमाल दिखाया और 5 विकेट अपने नाम किए. 160 रनों की लीड का पीछा करने उतरी इंग्लैंड सिर्फ 135 रन पर ही सिमट गई. जिसके चलते भारत की पारी और 25 रनों से जीत हुई.

WTC के फाइनल में भारत

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड के साथ इस बड़ी जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भी जगह बना ली है. अब WTC में भारत का सामना जून में न्यूजीलैंड की टीम से होगा, जो पहले ही खिताबी मुकाबले में पहुंच चुकी है. इस चैंपियनशिप में भारत के सबसे ज्यादा प्वाइंट हैं. अब 18 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिरकी के जाल में फिर फंसे इंग्लैंड के बल्लेबाज

भारत ने पहली पारी में 365 रन का स्कोर बनाकर 160 रनों की लीड हासिल कर ली थी. जिसके बाद इसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को दूसरे सेशन में अक्षर और अश्विन ने अपनी फिरकी के जाल में फंसा दिया.

अश्विन ने पहले जैक क्रावली (5) को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया और दूसरी ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (0) को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को दोहरा झटका दिया. अश्विन हालांकि अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर सके.

इसके बाद अक्षर ने डॉमिनिक सिब्ले को पंत के हाथों कैच कराकर आउट किया. सिब्ले ने 21 गेंदें खेल तीन रन बनाए. नए बल्लेबाज के रुप में उतरे बेन स्टोक्स को अक्षर ने कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. स्टोक्स ने नौ गेंदों पर दो रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड की पारी पूरी तरह लड़खड़ा चुकी थी और कप्तान जो रूट पर टीम की पारी को संभालने का जिम्मा था. इस बीच अक्षर ने विकेट के पीछे पंत के हाथों स्टंप्स कराकर ओली पोप को आउट किया और इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया. पोप ने 31 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए.

रुट एक छोर से पारी संभाले रहे लेकिन अश्विन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड को तगड़ा झटका दिया. रूट 72 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाकर छठे बल्लेबाज के रुप में आउट हुए. इसके बाद इंग्लैंड की पारी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई और टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. साथ ही टीम ने सीरीज भी गंवा दी.

ऋषभ और सुंदर की बेहतरीन पारियां

भारत की अगर बात करें तो ऋषभ पंत (101) के बाद वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 96) और अक्षर पटेल (43) के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 106 रनों की साझेदारी की बदौलत अपनी पहली पारी में 365 रन का स्कोर बनाया. भारत ने अपने कल के स्कोर सात विकेट पर 294 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था. सुंदर ने 60 और अक्षर पटेल ने अपनी पारी को 11 रन से आगे बढ़ाया.

दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए तीसरे दिन के पहले सेशन में पहले दो घंटे तक भारत को कोई नुकसान नहीं होने दिया और आठवें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी के सहारे भारत मजबूत बढ़त की तरफ बढ़ रहा था. लेकिन तभी पटेल टीम के 365 के स्कोर पर रन आउट हो गए. उन्होंने 97 गेंदों पर पांच चौके और छक्का लगाया.

शतक से चूक गए वॉशिंगटन सुंदर

पटेल के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स ने एक ही ओवर में इशांत शर्मा (0) और मोहम्मद सिराज (0) को आउट करके भारत को उसकी पहली पारी में 365 रनों पर रोक दिया. सुंदर एक छोर पर नाबाद रहे, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरने के कारण वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके. उन्होंने 174 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाया. सुंदर ने पंत के साथ भी सातवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Mar 2021,03:51 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT