Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोटेरा पिच के सवाल पर कोहली का जवाब,स्पिन ट्रैक पर इतना शोर क्यों

मोटेरा पिच के सवाल पर कोहली का जवाब,स्पिन ट्रैक पर इतना शोर क्यों

भारत-इंग्लैड के बीच हुए टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
विराट कोहली 
i
विराट कोहली 
(फोटोः PTI)

advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आखिरी टेस्ट से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मोटेरा पिच के समर्थन में बयान दिया है. कोहली ने कहा कि आज हम इसलिए सफल टीम हैं क्योंकि हम कहीं भी खेलें पिच के बारे में नहीं सोचते. मोटेरा की पिच पर सवाल उठाना गलत है.

दरअसल, भारत-इंग्लैड के बीच हुए टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी, वो भी सिर्फ 2 दिनों में ही मैच खत्म हो गया था. जिसके बाद मोटेरा पिच को लेकर सवाल उठने लगे थे.

इसी पर पहली बार कोहली ने खुलकर जवाब दिया है. कोहली ने कहा,

“हमेशा स्पिन ट्रैक के बारे में बहुत ज्यादा शोर और बहुत ज्यादा बातचीत होती है. मुझे पूरा भरोसा है कि अगर हमारी मीडिया उन विचारों का खंडन करने और ऐसे विचारों को पेश करने की स्थिति में है कि केवल स्पिन पिचों की ही आलोचना करना अनुचित है तो ही यह संतुलित बातचीत होगी.’’

विराट कोहली ने 2020 में हुए न्यूजीलैंड दौरे पर खेले गए दो टेस्ट मैचों का भी जिक्र किया, जिसमें तीन दिन में ही मैच खत्म हो गया था और भारत को 10 और सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम (फोटो: IANS)

उन्होंने कहा,

‘2020 में न्यूजीलैंड के दौरे पर हम 3 दिन में टेस्ट हार गए थे, लेकिन किसी ने पिच के बारे में कुछ नहीं लिखा. यह सिर्फ ऐसा था कि भारत न्यूजीलैंड में खराब खेला और किसी ने पिच की आलोचना नहीं की. तीसरे दिन सिर्फ 36 ओवर का खेला हुआ था. कोई यह देखने नहीं आया कि पिच कैसी है और गेंद कैसे जा रही है.’

कोहली ने कहा कि उस समय, न तो उन्होंने और न ही टीम प्रबंधन ने पिचों पर अपनी विफलताओं को जिम्मेदार ठहराया था. “एक टीम के रूप में हमारी सफलता के पीछे का कारण यह है कि हमने जिस भी सतह पर खेला है, उसके बारे में हमें जानकारी नहीं है. हमने हमेशा सुधार करने की कोशिश की है.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यह पूछे जाने पर कि क्या क्रिकेट बोर्ड यह सुनिश्चित करेंगे कि पिचें अनुचित घरेलू फायदा न दे, इसपर कोहली ने कहा, “यह बहुत अच्छा होगा अगर आपने हमसे इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यह सवाल पूछा होता, न कि जब आपने भारत में दो टर्निंग पिच देखी हैं. इसलिए मेरे लिए यह सवाल अप्रासंगिक है."

उन्होंने यह तर्क भी नकार दिया कि पिच सुनिश्चित करती है कि मैच पूरे पांच दिनों तक चले.

“क्या आप जीतने के लिए खेलते हैं या यह सुनिश्चित करने के लिए कि पांच दिनों तक मैच चलता रहे और इसमें मनोरंजन है?”

उन्होंने कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि क्रिकेट गेंद और पिच पर इतना ध्यान क्यों केंद्रित किया जा रहा है. हम इस बात पर ध्यान, क्यों नहीं देते कि बल्लेबाजों के पास ऐसी पिच पर बल्लेबाजी करने के लिए कौशल नहीं था. दोनों टीम ने तीसरे टेस्ट में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. मैं आगे भी ऐसा कहता रहूंगा, क्योंकि मैं काफी समय से खेल रहा हूं और मुझे पता है कि क्रिकेट के मैदान पर क्या होता है. इसका गेंद के रंग और आकार से कोई लेना देना नहीं है. पिछले मैच का नतीजा दोनों टीमों की खराब बल्लेबाजी का परिणाम था. हालांकि हमने इंग्लैंड से ज्यादा रन खड़े किए. यह बस खराब बल्लेबाजी की बात है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT