Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND Vs ENG: अक्षर-अश्विन का पंच, सुंदर-पंत और इंग्लैंड का अंत

IND Vs ENG: अक्षर-अश्विन का पंच, सुंदर-पंत और इंग्लैंड का अंत

भारत ने इंग्लैंड को चौथ टेस्ट में पारी और 25 रन से हराया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
भारत ने इंग्लैंड को चौथ टेस्ट में पारी और 25 रन से हराया
i
भारत ने इंग्लैंड को चौथ टेस्ट में पारी और 25 रन से हराया
(फोटो: BCCI/Twitter)

advertisement

भारत ने इंग्लैंड को चौथ टेस्ट में पारी और 25 रन से हराकर 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है. इसके साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में एक बार फिर युवा भारतीय खिलाड़ियों ने अंग्रेजों को पस्त कर दिया. आइए जानते हैं कौन रहें है इस टेस्ट में बेस्ट...

अश्विन का पंच : भारत के बेस्ट फिरकी गेंदबाज आर अश्विन ने पूरी सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया है. उन्होंने सीरीज में कुल 32 विकेट अपने नाम किए. चौथे टेस्ट में अश्विन ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए. इस सीरीज के दौरान अश्विन ने 400 विकेटों की उपलब्धि भी हासिल की है.

  • पहले टेस्ट में अश्विन ने 9 (3 और 6) विकेट लिए थे.

  • दूसरे टेस्ट में अश्विन ने 8 खिलाड़ियों को पावेलियन भेजा.

  • तीसरे टेस्ट में अश्विन ने 7 विकेट चटकाए थे.

डेब्यू में अक्षर बने बेस्ट : अक्षर पटेल पूरी श्रृंखला में कमाल की बॉलिंग की है. वह डेब्यू सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अक्षर ने इस सीरीज में खेले तीन मैचों में कुल 27 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. डेब्यू सीरीज में उनसे पहले दिलीप दोषी ने 27 विकेट लिए थे. चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में पटेल ने भी “पंच” का प्रदर्शन किया.

  • चौथे टेस्ट की पहली पारी में अक्षर ने 26 ओवर में 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 24 ओवर में 5 विकेट चटकाए.

  • तीसरे टेस्ट में अक्षर में 11 विकेट अपने नाम किए थे.

  • अपने डेब्यू मैच और इस सीरीज के दूसरे मैच में अक्षर ने कुल 7 विकेट अपने खाते में डाले थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साबरमती के “पंत” ने किया कमाल : अमहदाबाद के मोटेरा में रिषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी की, एक समय जब भारतीय टीम का पतन हो रहा था तब पंत ने मोर्चा संभाला और सम्मानजनक स्कोर तक पारी ले गए. उनकी शतकीय पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.

  • सीरीज के पहले मैच में पंत ने 91 और 11 रनों की पारी खेली थी.

  • दूसरे टेस्ट में पंत के बल्ले से 58 और 8 रन निकले थे.

  • चार मैचों की इस सीरीज में पंत ने 270 रन जड़े हैं.

वाशिंगटन की 'सुंदर' पारी

वाशिंगटन सुंदर ने चौथे टेस्ट में जुझारु पारी खेली. 96 रन बनाकर नाबाद रहने वाले वाशिंगटन ने पंत, अश्विन और अक्षर के साथ अहम साझेदारी निभाई. सुंदर और पारी की बदौलत टीम इंडिया पहली पारी में 365 के स्कोर पर पहुंच पायी. इसके साथ ही सुंदर ने इस मैच में एक विकेट भी अपने नाम किया.

सुंदर ने तीसरे मैच की दूसरी पारी में 4 गेंद की थी और 1 विकेट अपने नाम किया था.

• चेन्नई में पहले मैच के दौरान सुंदर ने पहली पारी में 85 रनों की पारी खेली थी.

रोहित शर्मा ने संभाली पारी : गेंदबाजों के “स्वर्ग” और बल्लेबाजों को “नर्क” जैसी रही इस सीरीज में रोहित शर्मा ने संभलकर बल्लेबाजी की. उनके बैट से सीरीज में 345 रन निकले. इसमें रोहित का एक शतक और एक अर्द्धशतक भी शामिल है.

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रोहित के बल्ले 161 निकले थे.

• तीसरे टेस्ट की पहली पारी में रोहित ने 66 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली थी.

• चौथे टेस्ट में रोहित ने 49 रन जड़े.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Mar 2021,04:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT