Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND Vs ENG: टी-20 टीम का हुआ ऐलान, तेवतिया, ईशान किशन को मिला मौका

IND Vs ENG: टी-20 टीम का हुआ ऐलान, तेवतिया, ईशान किशन को मिला मौका

12 से 20 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेली जाएगी टी-20 सीरीज

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
(फोटो: BCCI/IPL)
i
null
(फोटो: BCCI/IPL)

advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए शनिवार को 19 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी. बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ होने वाले पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की.

ईशान किशन ने विजय हजारे में दिखाया दम

टीम में ईशान किशन, ऑलराउंडर राहुल तेवतिया और मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के रूप में तीन नए चेहरों को शामिल किया गया है. किशन ने शनिवार को ही विजय हजारे ट्रोफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ 94 गेंदों में 173 रनों की धमाकेदार पारी खेली है. उनके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी टीम में वापसी हुई है.

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी टीम में शामिल नहीं हैं. चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए वरुण चक्रवर्ती को दोबारा टीम में शामिल किया गया है. अक्षर पटेल की भी टीम में वापसी हुई है. लेग स्पिनर राहुल चाहर और क्रुणाल पंड्या इस टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय 12 मार्च से इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरूआत करेगी. सीरीज का दूसरा मैच 14, तीसरा 16, चौथा 18 और पांचवां तथा अंतिम मैच 20 मार्च को खेला जाएगा.

भारतीय टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Feb 2021,09:23 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT