Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Asia Cup 2022: विराट कोहली के बैट से निकले रन, अनुष्का ने जाहिर की अपनी खुशी

Asia Cup 2022: विराट कोहली के बैट से निकले रन, अनुष्का ने जाहिर की अपनी खुशी

Asia Cup 2022: भारत ने हांगकांग के खिलाफ मैच में 40 रन से जीत दर्ज की.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 
i
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रन निकलते देखने के लिए आंखे तरस गईं थी. लंबे समय से विराट अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन बुधवार को एशिया कप (Asia Cup 2022) में हांगकांग के खिलाफ मैच में कोहली ने शानदार पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे. विराट कोहली को फॉर्म में लौटते देख फैंस तो खुश हैं ही, साथ ही पत्नी अनुष्का शर्मा भी अपनी खुशी जाहिर करने से खुद को नहीं रोक पाईं.

भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 192 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम 152 रन ही बना सकी और भारत ने 40 रन से मैच जीत लिया.

अनुष्का शर्मा ने जाहिर की खुशी

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली का अर्धशतक पूरा होने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए विराट के अर्धशतक की खबर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की. ईएसपीएन का पोस्ट शेयर करते हुए अनुष्का ने दिल वाला इमोजी भी शेयर किया. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इस जोड़ी ने एक-दूसरे की उपलब्धियों को इस तरह से सराहा हो.

अनुष्का शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी

इंस्टाग्राम

विराट ने मैच में बनाया अर्धशतक

भारत की पारी की शुरुआत हुई तो सिर्फ 38 पर रोहित शर्मा (21) के रूप में भारत का पहला विकेट गिर चुका था. इसके बाद मैदान पर आए विराट कोहली ने केएल राहुल (36) के साथ मिलकर पारी को संभाला, लेकिन 92 रन के स्कोर पर राहुल भी आउट हो गए. इसके बाद कोहली और सूर्यकुमार यादव भारतीय पारी को अंत तक ले गए. विराट कोहली ने इस मैच में 44 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी इस मैच का मुख्य आकर्षण थी. उन्होंने ताबड़तोड़ सिर्फ 26 गेंदों में 68 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Sep 2022,08:16 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT