ADVERTISEMENTREMOVE AD

Asia Cup 2022: भारत की हांगकांग पर जीत,विराट-SKY के जलवे से सुपर-4 में बनाई जगह

India Vs Hong Kong Asia Cup 2022: भारत ने हांगकांग को 40 रन से हराया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

India Vs Hong Kong Asia Cup 2022: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारत ने हांगकांग को 40 रन से हरा दिया है. भारत की ओर से मिले 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम 20 ओवर 5 विकेट खोकर केवल 152 रन बना सकी. इसके साथ ही भारत ने आज का मैच जीतकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत से पहले अफगानिस्तान की टीम भी अपने पहले दोनों मुकाबले जीतकर सुपर-4 में पहुंच चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हांगकांग की पारी

193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में ही यासिम मुर्तजा के रूप में हांगकांग को पहला झटका लगा. अर्शदीप सिंह ने 9(9) के निजी स्कोर पर यासिम मुर्तजा को आवेश खान के हाथों कैच आउट करा दिया. पहला विकेट जल्द खोने के बाद कप्तान निजाकत खान और बाबर हयात ने टीम को संभाला. बाबर हयात ने पांचवे ओवर में लगातार दो गेंद पर एक छक्का और एक चौका लगाया. 5 ओवर खत्म होने तक हांगकांग ने 34/1 (5) बना लिए थे.

हालांकिछठे ओवर के आखिरी गेंद पर हांगकांग को कप्तान निजाकत खान के रूप में दूसरा झटका लगा. सर जडेजा के हाथ में गेंद थी और निजाकत खान रन चुराने की कोशिश कर रहे थे. एकबार फिर सटीक थ्रो करते हुए रविंद्र जडेजा ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया.

इसके बाद बाबर हयात का साथ देने के लिए क्रीज पर किनचित शाह आये. दोनों ने मिलकर 10 ओवर का खेल खत्म होने तक हांगकांग का स्कोर 65/2 तक पहुंचा दिया. हांगकांग को जीत के लिए अगले 60 गेंद में 128 रन की जरूरत थी. हालांकि अच्छी बल्लेबाजी कर रहे बाबर हयात को रविंद्र जडेजा ने 12वें ओवर में पवेलियन भेज दिया. ओवर की पहली ही गेंद पर जडेजा ने बाबर हयात को 41(35) के निजी स्कोर पर आवेश खान के हाथों आउट करा दिया. 12 ओवर बाद हांगकांग का स्कोर 78/3 था और जरूरी रनरेट 14 के पार. इसके बाद बल्लेबाजी करने क्रीज पर एजाज खान उतरे.

0

हालांकि एजाज खान को आवेश खान ने 15वें ओवर में क्लीन बोर्ड कर दिया. 15 ओवर का खेल बीत जाने पर हांगकांग का स्कोर 106/4 हो चुका था. आखिरी के 30 गेंद में हांगकांग को जीत के लिए 87 रन चाहिए थे यानी जरूरी रन रेट लगभग 17 के पार हो चुका था. किनचित शाह का साथ देने अब क्रीज पर जीशान अली उतरे.

खास बात रही कि विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में हाथ आजमाने 17वें ओवर में आए.अच्छी गेंदबाजी करने हुए विराट ने इस ओवर में केवल 6 रन दिए. 17 ओवर के खेल खत्म होने के बाद जरूरी रन रेट 25 के ऊपर जा चुका था.

अगले ही ओवर में किनचित शाह को भुवनेश्वर कुमार ने 30(28) के निजी स्कोर पर आउट किया और भारत को जीत के और करीब ला दिया. आखिरी 2 ओवर में हांगकांग को 74 रन चाहिए थे. हांगकांग के लोअर आर्डर के बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया और 19वें ओवर में आवेश खान की गेंदबाजी पर 21 रन बनाये. आखिरी ओवर कराने आए आवेश खान को भी 12 रन जड़े. इसके बावजूद हांगकांग की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×